मिचेल स्टार्क ने 84 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली (फोटो : AFP)
नई दिल्ली:
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरी टेस्ट मैच पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ बना ली है. अगर किस्मत ने साथ दिया तो ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम कर सकती है. गौरतलब है कि सीरीज के पहले टेस्ट में पाकिस्तान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को जबर्दस्त चुनौती दी थी, लेकिन मैच हार गई थी, जबकि दूसरे टेस्ट में पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी के बाद दूसरी पारी में वह लड़खड़ा गई.
मेलबर्न ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर : गुरुवार को जब खेल खत्म हुआ था, तब ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 464 रन बना लिए थे. शुक्रवार सुबह ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाए, खासतौर से मिचेल स्टार्क ने पाकिस्तान के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की. ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को करीब 5.71 के औसत से रन जोड़े.
ऑस्ट्रेलिया अपने पहली पारी में 160 रन जोड़ने के लिए सिर्फ 28 ओवर लिए और लंच से थोड़ी देर पहले ही अपनी पहली पारी 624 रन पर घोषित कर दी. मेलबर्न में यह एक पारी का सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले इस मैदान पर उच्चतम स्कोर 604 रन था, जो ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 1937 में बनाया था.
मिचेल स्टार्क सिक्सर किंग : ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 165 रन बनाए और नाबाद रहे, जबकि डेविड वार्नर ने 144 रन बनाए, लेकिन इन दोनों के बीच यदि किसी ने सबको ध्यान खींचा , तो वह थे तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, जिन्होंने इस बार गेंद नहीं बल्कि बल्ले से कमाल किया. स्टार्क ने 84 रन की पारी खेली. इसके साथ ही स्टार्क ने मेलबर्न में एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट मैचों में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में स्टार्क पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. मिचेल स्टार्क ने अपनी पारी में 7 छक्के लगाते हुए यह रिकॉर्ड कायम किया. मिचेल स्टार्क से पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू साइमंड्स के नाम था. उन्होंने 2005 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 छक्के लगाए थे. (फोटो : AFP)
मेलबर्न ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर : गुरुवार को जब खेल खत्म हुआ था, तब ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 464 रन बना लिए थे. शुक्रवार सुबह ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाए, खासतौर से मिचेल स्टार्क ने पाकिस्तान के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की. ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को करीब 5.71 के औसत से रन जोड़े.
कप्तान स्टीव स्मिथ ने 165 रनों की पारी खेली (फोटो : AFP)
ऑस्ट्रेलिया अपने पहली पारी में 160 रन जोड़ने के लिए सिर्फ 28 ओवर लिए और लंच से थोड़ी देर पहले ही अपनी पहली पारी 624 रन पर घोषित कर दी. मेलबर्न में यह एक पारी का सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले इस मैदान पर उच्चतम स्कोर 604 रन था, जो ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 1937 में बनाया था.
मिचेल स्टार्क सिक्सर किंग : ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 165 रन बनाए और नाबाद रहे, जबकि डेविड वार्नर ने 144 रन बनाए, लेकिन इन दोनों के बीच यदि किसी ने सबको ध्यान खींचा , तो वह थे तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, जिन्होंने इस बार गेंद नहीं बल्कि बल्ले से कमाल किया. स्टार्क ने 84 रन की पारी खेली. इसके साथ ही स्टार्क ने मेलबर्न में एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट मैचों में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में स्टार्क पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. मिचेल स्टार्क ने अपनी पारी में 7 छक्के लगाते हुए यह रिकॉर्ड कायम किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मिचेल स्टार्क, ऑस्ट्रेलिया Vs पाकिस्तान, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान क्रिकेट, टेस्ट सीरीज, Mitchell Starc, Australia Vs Pakistan, Cricket Australia, Pakistan Cricket, Test Series