विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2015

अंतरराष्ट्रीय शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया नंबर एक

अंतरराष्ट्रीय शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया नंबर एक
फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रिकॉर्ड पांच बार वर्ल्ड कप का ख़िताब जीता है। टेस्ट मैच में भी वो नंबर एक टीम रह चुकी है और फिलहाल उसकी नज़र वेस्ट इंडीज़ को धूल चटाकर नंबर एक रैंकिंग हासिल करने पर है। मेलबर्न में शुरू हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन दो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़-जो बर्न्स और उस्मान ख़्वाजा ने शतक बनाया।

ख़्वाजा के शतक को देखने के लिए 53,389 दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहे। ख़्वाजा के शतक के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक और मुक़ाम हासिल कर लिया।

ख़्वाजा का शतक ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000वां शतक बना। ख़्वाजा ने 227 गेंद पर 144 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया।

टेस्ट, वनडे और T20 ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को मिलाकर ये ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से 1000वां शतक था। ऑस्ट्रेलिया के बाद नंबर दो पर क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड का नाम है। इंग्लैंड की तरफ़ से 964 शतक लगे हैं। तीसरे नंबर पर क्रिकेट की दुनिया का सबसे ताक़तवर देश भारत का नाम है। भारत की तरफ़ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 688 शतक बने हैं। अपने ज़माने की ताक़तवर टीम रही वेस्ट इंडीज़ भी चौथे नंबर पर क़ाबिज है। वेस्ट इंडीज़ की ओर से 629 शतक लगे हैं। पाकिस्तान भी पांचवें नंबर पर 543 शतकों के साथ मौजूद है।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक

ऑस्ट्रेलिया - 1000
इंग्लैंड - 964
भारत - 688
वेस्ट इंडीज़ - 629
पाकिस्तान - 543
दक्षिण अफ़्रीका - 501
श्रीलंका - 393
न्यूज़ीलैंड - 377
ज़िंबाब्वे 107
बांग्लादेश - 77
ऑयरलैंड - 20
स्कॉटलैंड - 14


वैसे साल 2000 के बाद की बात करे तो इसमें भी ऑस्ट्रेलियाई टीम आगे है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से 380 शतक लगे हैं जबकि दूसरे नंबर पर भारत की ओर से 339 शतक लगे है। तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ़्रीकी टीम के खिलाड़ियों ने 316 शतक बनाए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीम ऑस्‍ट्रेलिया, शतक, अंतरराष्ट्रीय शतक, वेस्‍ट इंडीज, दक्षिण अफ़्रीका, Team Australia, International Centuries, Centuries, West Indies, South Africa