विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2015

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज रेयान हैरिस ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज रेयान हैरिस ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास
रेयान हैरिस की फाइल फोटो
लंदन: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज रेयान हैरिस ने एशेज की शुरुआत से सिर्फ चार दिन पहले क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की।

घुटने की समस्या दोबारा उभरने के कारण इस 35 वर्षीय गेंदबाज को एसेक्स के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के अंतिम अभ्यास मैच में शामिल नहीं किया गया था। स्कैन से पता चला कि उनके दाहिने घुटने को और अधिक नुकसान पहुंचा है।

हैरिस ने कहा, 'शनिवार को मिली खबर को सुनने और इस बारे में अपने परिवार से बात करने के बाद अब मुझे पता है कि यह क्रिकेट से दूर होने का सही समय है।' हैरिस ने 2010 में पदार्पण करने के बाद से 27 टेस्ट मैच में कुल 113 विकेट चटकाए हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि हैरिस की जगह लेने के लिए 22 वर्षीय पैट कमिंस को टीम में शामिल किया गया है। पहला एशेज टेस्ट बुधवार से कार्डिफ में खेला जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेयान हैरिस, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलिया, क्रिकेट से संन्यास, रेयान हैरिस का क्रिकेट से संन्यास, Ryan Harris, Cricket, Cricket Australia, Ryan Harris Retirement
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com