नई दिल्ली:
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने गुरुवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज में घरेलू हालात ने भारत को काफी फायदा पहुंचाया है। साथ ही यह भी साबित कर दिया है कि पहले की तरह आज भी ऑस्ट्रेलियाई टीम उपमहाद्वीपीय हालात में अच्छा नहीं खेल पाती है।
ऑस्ट्रेलिया के साथ फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में शुक्रवार से होने वाले चौथे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर इशांत ने संवाददाताओं से कहा, 'जब हम ऑस्ट्रेलिया गए थे तो हमें काफी संघर्ष करना पड़ा था। सभी ने कहा था कि हम विदेश में अच्छा नहीं खेल सकते लेकिन यह सिर्फ हमारे साथ नहीं है। आज ऑस्ट्रेलियाई टीम हमारे यहां आकर संघर्ष कर रही है।'
बीते ऑस्ट्रेलिया दौरे में 0-4 से हारने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे इशांत ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया की जो हालत है और हमारी जो स्थिति है, उसे देखते हुए यह आसानी से कहा जा सकता है कि घरेलू हालात किसी सीरीज में अहम भूमिका निभाते हैं। हमारा घरेलू हालात स्पिनरों को मदद करता है और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्पिनरों के खिलाफ कमजोर हैं। यह हमारे लिए बड़ी बात है।'
इशांत ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराने की सूरत में भारत एक बार फिर से विश्व की सर्वोच्च वरीय टेस्ट टीम होने की ओर बड़ा कदम बढ़ाएगा।
बकौल इशांत, 'हम इसके लिए तैयार हैं। हमारा एकमात्र लक्ष्य खोया ताज हासिल करना है। हम हर मैच में जीतने की कोशिश करते हैं, लेकिन कभी ऐसा होता है और कभी नहीं हो पाता। हमारे साथी हर वक्त 100 फीसदी प्रदर्शन करने का प्रयास करते हैं। यह टीम के लिए बहुत ही सकारात्मक बात है।'
चौथे टेस्ट के लिए सम्भावित टीम को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में इशांत ने कहा, 'इस बारे में हमें कुछ नहीं बताया गया है। मैं नहीं जानता कि कौन पदार्पण कर रहा है और कौन अंतिम-एकादश में शामिल होगा। इस बारे में टीम प्रबंधन की शाम को बैठक होनी है और उसी के बाद स्थिति साफ हो पाएगी।'
ऑस्ट्रेलिया के साथ फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में शुक्रवार से होने वाले चौथे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर इशांत ने संवाददाताओं से कहा, 'जब हम ऑस्ट्रेलिया गए थे तो हमें काफी संघर्ष करना पड़ा था। सभी ने कहा था कि हम विदेश में अच्छा नहीं खेल सकते लेकिन यह सिर्फ हमारे साथ नहीं है। आज ऑस्ट्रेलियाई टीम हमारे यहां आकर संघर्ष कर रही है।'
बीते ऑस्ट्रेलिया दौरे में 0-4 से हारने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे इशांत ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया की जो हालत है और हमारी जो स्थिति है, उसे देखते हुए यह आसानी से कहा जा सकता है कि घरेलू हालात किसी सीरीज में अहम भूमिका निभाते हैं। हमारा घरेलू हालात स्पिनरों को मदद करता है और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्पिनरों के खिलाफ कमजोर हैं। यह हमारे लिए बड़ी बात है।'
इशांत ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराने की सूरत में भारत एक बार फिर से विश्व की सर्वोच्च वरीय टेस्ट टीम होने की ओर बड़ा कदम बढ़ाएगा।
बकौल इशांत, 'हम इसके लिए तैयार हैं। हमारा एकमात्र लक्ष्य खोया ताज हासिल करना है। हम हर मैच में जीतने की कोशिश करते हैं, लेकिन कभी ऐसा होता है और कभी नहीं हो पाता। हमारे साथी हर वक्त 100 फीसदी प्रदर्शन करने का प्रयास करते हैं। यह टीम के लिए बहुत ही सकारात्मक बात है।'
चौथे टेस्ट के लिए सम्भावित टीम को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में इशांत ने कहा, 'इस बारे में हमें कुछ नहीं बताया गया है। मैं नहीं जानता कि कौन पदार्पण कर रहा है और कौन अंतिम-एकादश में शामिल होगा। इस बारे में टीम प्रबंधन की शाम को बैठक होनी है और उसी के बाद स्थिति साफ हो पाएगी।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इशांत शर्मा, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, फिरोज शाह कोटला, दिल्ली, Firoz Shah Kotla, Delhi, India, Australia, India Vs Australia, Ishant Sharma