विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2012

हमारे धैर्य के साथ खेल रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज : सहवाग

एडिलेड: विरोधी टीम के गेंदबाजों को ध्वस्त करने में माहिर भारत के कार्यवाहक कप्तान और आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के जिन गेंदबाजों का सामना किया है, उसमें मौजूदा गेंदबाजी आक्रमण सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने कहा कि इस गेंदबाजी आक्रमण ने अब तक उनसे धैर्य की सबसे कड़ी परीक्षा ली है।

महेंद्र सिंह धोनी को पर्थ में तीसरे टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए प्रतिबंधित किया गया है, जिसके बाद सहवाग मंगलवार से शुरू हो रहे चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही शृंखला में 3-0 की निर्णायक बढ़त हासिल कर चुकी है, जबकि सहवाग बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं।

सहवाग ने कहा, ‘‘मैंने जो गेंदबाजी आक्रमण देखे हैं, उसमें यह सर्वश्रेष्ठ है, विशेषकर ऑस्ट्रेलिया का। वे बाउंड्री लगाने के आसान मौके नहीं दे रहे, वे हमारे धैर्य के साथ खेल रहे हैं।’’ सहवाग ने मौजूदा शृंखला में अब तक एक अर्धशतक की मदद से 19.67 की औसत के साथ 118 रन बनाए हैं। सहवाग ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वे सही लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। वे बाउंड्री लगाने के आसान मौके नहीं दे रहे। अतीत में जब मैं खेला तो सामान्यत: मुझे शुरुआत में बाउंड्री लगाने के लिए कुछ गेंदे मिलीं, लेकिन इस आक्रमण के खिलाफ ऐसी गेंद बमुश्किल मिल रही है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीरेंद्र सहवाग, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड क्रिकेट टेस्ट, Virender Sehwag, India Vs Australia