
वेतन को लेकर चले लंबे विवाद के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हुए बेरोज़गार
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
30 जून को डेडलाइन समाप्त होते ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हुए बेरोज़गार
करीब 230 से अधिक पुरुष और महिला ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हुए बेरोज़गार
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नए प्रस्ताव को स्वीकार न करने का नतीजा
क्या है पूरा मामला..
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नए प्रस्ताव को स्वीकार न करने की स्थिति में अनुबंधित खिलाड़ियों का करार समाप्त करने की चेतावनी दी थी. संस्था ने 20 वर्ष के बाद राजस्व साझाकरण के प्रावधान को पुराना बताते हुए सैलरी मॉडल बदलने का प्रस्ताव रखा था. लेकिन ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (ACA) की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स इस प्रावधान को जारी रखने के पक्ष में है और नए मॉडल के खिलाफ. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार यह मॉडल इसलिए अपनाया गया था जिससे किसी प्लेयर को कम सैलरी न मिले पर अब नए मॉडल की आवश्यकता है क्योंकि क्रिकेट में काफी कुछ बदल गया है.
खिलाड़ियों के भविष्य के साथ आगामी मैच भी खतरे में..
इस विवाद के बाद खिलाड़ियों के भविष्य के साथ साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के आगामी मैचों पर भी सवालिया निशान लग गया है. अगस्त में ऑस्ट्रेलिया का बांग्लादेश दौरा, सितम्बर में भारत के साथ एकदिवसीय सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक एशेज सीरीज पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं. इस विवाद के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पांच ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स को फ्री में ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए खेलने का प्रस्ताव भी दिया है. इसमें उसमान ख्वाजा, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन अगर, जैक्सन बर्ड और ट्रैविस हेड शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया-ए को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है.
बेरोज़गार होने के बाद खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर अलग अलग अंदाज़ में प्रतिक्रिया दी..
I can do my first skydive this weekend woohooo @Gmaxi_32 https://t.co/UQVSer6TyJ
— David Warner (@davidwarner31) July 1, 2017
बोर्ड ने साधा ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन पर सीधा निशाना..
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड ने इस विवाद के लिए सीधा सीधा ज़िम्मेदार ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन को ठहराया है. बोर्ड के मुताबिक़ एसोसिएशन ने विवाद को सुलझाने की कोशिश नहीं की बल्कि प्लेयर्स को सालों पुराने सैलरी मॉडल का बचाव करने के लिए उकसाया है, जो किसी भी तरह से क्रिकेट हित में नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑस्ट्रेलिया टीम, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट, क्रिकेट बोर्ड, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, डेविड वार्नर, ग्लेन मैक्सवेल, ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन, CA, Cricket Australia, Australian Cricketers, ऑस्ट्रेलिया, David Warner, Glen Maxwell