विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2015

रामदीन-होल्‍डर की शतकीय साझेदारी काम नहीं आई, दूसरा टेस्‍ट 177 रन से हारा इंडीज

रामदीन-होल्‍डर की शतकीय साझेदारी काम नहीं आई, दूसरा टेस्‍ट 177 रन से हारा इंडीज
आस्‍ट्रेलिया के सामने वेस्‍ट इंडीज की टीम कोई चुनौती पेश नहीं कर सकी
मेलबर्न: आस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेले गए दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन वेस्टइंडीज को 177 रनों से हरा दिया है। आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 551 रनों पर घोषित कर दी थी। जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 271 रन बनाए थे। आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 179 रनों पर घोषित कर वेस्टइंडीज को 460 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था, जिसे वेस्टइंडीज टीम हासिल नहीं कर पाई और 281 रनों पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ ही आस्‍ट्रेलिया ने तीन टेस्‍ट की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

150 रन पर पांच विकेट गिर गए थे इंडीज के
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को पहला झटका 35 के स्कोर पर लगा। इन फॉर्म सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट 31 के निजी स्कोर पर नाथन लियोन का शिकार हुए। इसके बाद क्रीज पर आए डेरेन ब्रावो ने राजेन्द्र चद्रिंका के साथ पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन जल्द ही ब्रावो भी आउट होकर पवैलियन लौट गए। एक समय वेस्टइंडीज का स्कोर 150 रन पर पांच विकेट हो गया था। तभी विकेटकीपर दिनेश रामदीन (59) और कप्तान जेसन होल्डर (68) ने छठे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की। तेज गेंदबाज मिशेल मार्श ने रामदीन को आउट कर साझेदारी तोड़ी।

मिशेल मार्श ने लिए चार विकेट
यह साझेदारी टूटने के बाद टीम ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सकी और 282 रन पर आउट हो गई। आस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल मार्श ने सर्वाधिक चार विकेट लिए, जबकि लियोन को तीन, जेम्स पेटिनसन को दो और पीटर सीडल को एक विकेट मिला।इससे पहले आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सलामी बल्लेबाज जोए बर्न्‍स, उस्मान ख्वाजा, कप्तान स्टीवन स्मिथ और एडम वोग्स के शतकों की मदद से 551 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।जवाब में पहली पारी में वेस्टइंडीज लड़खड़ा गई, हालांकि ब्रावो ने कोर्लोस के साथ साझेदारी कर टीम को बचाने की कोशिश की, लेकिन उनका संघर्ष काम न आ सका।

ऑस्‍ट्रेलिया ने वेस्‍टइंडीज को नहीं दिया था फॉलोआन
आस्ट्रेलियाई कप्तान ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन न देकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दूसरी पारी में स्मिथ (70) और ख्वाजा (56) के अर्धशतकों की मदद से आस्ट्रेलिया ने अपनी पारी 179 रनों पर घोषित कर दी।460 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया और 177 रनों से मैच जीत कर श्रृखंला भी अपने नाम कर ली। मैच में सात विकेट लेने वाले नाथन लियोन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
रामदीन-होल्‍डर की शतकीय साझेदारी काम नहीं आई, दूसरा टेस्‍ट 177 रन से हारा इंडीज
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com