विज्ञापन

WTC Final: आंकड़े दे रहे हैं गवाही, फाइनल से पहले जानें किसका पलड़ा है भारी

Australia vs South Africa Head to Head In Test: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का आगाज हो रहा है. मैच से पूर्व जान लें दोनों टीमों की टेस्ट क्रिकेट में अबतक कैसी भिड़ंत रही है.

WTC Final: आंकड़े दे रहे हैं गवाही, फाइनल से पहले जानें किसका पलड़ा है भारी
Australia vs South Africa

Australia vs South Africa Head to Head In Test: जिस पल का इंतजार था. वह शुभ घड़ी आ गई है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 का फाइनल मुकाबला आज से शुरू हो रहा है. खिताबी जंग में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम आमने सामने है. मैच के दौरान कंगारू टीम की इच्छा रहेगी कि वह दूसरी बार प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम करे, जबकि प्रोटियाज दूसरी बार आईसीसी का कोई बड़ा मुकाबला जीतने के लिए जोर लगाएगी. अहम मुकाबले से पूर्व बात करें दोनों टीमों की टेस्ट क्रिकेट में भिड़ंत के बारे में तो यहां अबतक वह 101 मुकाबलों में आमने-सामने हुए हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम को 54, जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम को 26 मुकाबलों में जीत मिली है. इसके अलावा 21 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. 

घरेलू मैदान पर भी कंगारू टीम का पलड़ा भारी 

वैसे तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबल न्यूट्रल ग्राउंड (लंदन स्थित लार्ड्स) में खेला जाएगा. मगर ऐतिहासिक मुकाबले से पूर्व बात करें दोनों टीमों की घरेलू जमीं पर प्रदर्शन के बारे में तो यहां भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी नजर आता है. कंगारू टीम ने घरेलू मैदान पर 23, जबकि अफ्रीकी टीम ने 16 मुकाबलों में बाजी मारी है. 

घर से बाहर भी ऑस्ट्रेलिया का दबदबा 

ऑस्ट्रेलिया का दबदबा केवल घरेलू जमीं पर ही नहीं, बल्कि घर के बाहर भी है. कंगारू टीम ने विदेशी जमीं पर 29 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि अफ्रीकी टीम को केवल 10 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है. 

न्यूट्रल ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया का नहीं है कोई तोड़ 

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच अबतक न्यूट्रल ग्राउंड पर दो मुकाबले खेले गए हैं. इन दोनों ही मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत, जबकि अफ्रीकी टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. 

WTC फाइनल के ल‍िए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड. 

दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी. 

यह भी पढ़ें- Ruturaj Gaikwad: भारत छोड़ अब यहां रंग जमाने निकले ऋतुराज गायकवाड़, जानें टीम का क्या है नाम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com