
29.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
29.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद को टर्न के साथ खेला, स्लिप की तरफ गई गेंद, रन नहीं मिला|
29.3 ओवर (0 रन) बैकफुट से मिड ऑफ की दिशा में गेंद को खेल दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
29.2 ओवर (2 रन) कैच का मौका स्लिप में बनता हुआ रूट के लिए लेकिन बाल बाला बच गए बल्लेबाज़, ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को दूर से ड्राइव करने गए थे, किनारा लेकर थर्ड मैन की ओर गई थी गेंद|
29.1 ओवर (1 रन) लेग स्पिन गेंद को टर्न के विपरीत लॉन्ग ऑन की ओर खेला, सिंगल से संतुष्ट हुए बल्लेबाज़|
28.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद, स्मिथ ने सूए मिड विकेट की तरफ खेला 1 रन मिला, 29 ओवर के समाप्ति के बाद 127/5 ऑस्टेलिया|
28.5 ओवर (4 रन) चौका !!! शानदार कवर्स ड्राइव स्मिथ के बल्ले से आता हुआ, आगे डाली गई गेंद, को ड्राइव किया, कवर्स की दिशा में गैप में गई गेंद, फील्डर वहां मौजूद नही मिला बाउंड्री|
28.4 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल पूरा किया|
28.3 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद, मैक्सवेल ने उसे डिफेंड करने गए बल्ले पर नही आई गेंद, कीपर के हाथ में गई|
28.2 ओवर (1 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद, स्मिथ ने उसे डिफेंड करने गए बल्ले का किनरा लेती हुई बॉल, गई थर्ड मन की तरफ 1 रन मिला|
28.1 ओवर (2 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद, स्मिथ ने उसे मिड विकेट की तरफ खेला 2 रन लेने से पूरा करने में हुए कामयाब|
ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाज़ी करने आये...
27.6 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!! एक और बड़ी सफ़लता इस ओवर में राशिद को मिलती हुई, एक ही ओवर में दो विकेट हासिल कर ली, अम्पायर्स कॉल के साथ आउट करार दिए गए मार्कस, गुगली थी, पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई, शरीर के पास से कट करने गए बीट हुए और फ्रंट पैड्स पर जा लगी गेंद, अपील हुई और अम्पायर ने काफी सोचने के बाद आउट करार दिया, 118/5 ऑस्ट्रेलिया|
27.5 ओवर (0 रन) डॉट बॉल होगी यहाँ पर, ऊपर की गेंद को सीधे बल्ले से खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
27.4 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई स्मिथ का एक और अर्धशतक पूरा हुआ, उनके करियर का ये 23वां अर्धशतक है, सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ खेला और रन हासिल किया|
27.3 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को खेल दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
मार्कस स्टोइनिस बल्लेबाज़ी करने आये...
27.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट! 103 रनों की अहम साझेदारी का हुआ अंत, राशिद को मिली एक बड़ी विकेट, जिस विकेट की इंग्लैंड को थी तलाश वो मिल ही गई, लेग स्पिन थी, टर्न के साथ मिड विकेट की तरफ खेला, हवा में मार बैठे और डीप पर खड़े फील्डर विन्स ने पकड़ा एक आसान सा कैच, 117/4 ऑस्ट्रेलिया|
27.1 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेला, एक ही रन मिला|
26.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद, कैरी ने उसे डिफेंड कर दिया, इसी के साथ वर्ल्डकप में सबसे जायदा बाद 100 रनों की साझेदारी करने वाली पेहली टीम बन गई ऑस्टेलिया|
26.5 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद, कैरी ने उसे मिड विकेट की तरफ खेलने गए बॉल, पैड्स पर जलगी|
26.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, कैरी ने उसे मिड ऑफ की तरफ कट करने गए बल्ले पर नही आई गेंद, कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|
26.3 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, कैरी ने उसे मिड विकेट की दिशा में पुल किया 2 रन तेज़ी से लेने में हुए कामयाब|
26.2 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन पार डाली हुई गेंद, कैरी ने उसे मिड ऑन की तरफ खेला रन नही हासिल हुआ|
26.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, स्मिथ ने उसे थर्ड मैन की दिशा में खेलते हुए सिंगल पूरा किया, इससे के साथ दोनों बल्लेबाज़ी के बीच 100 रनों की साझेदारी पूरी हुई|
25.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक अच्छे ओवर की समाप्ति, बैकफुट से गेंद को पंच कर दिया था और रन हासिल किया|
25.5 ओवर (1 रन) लेट कट कर दिया थर्ड मैन की तरफ गेंद को तेज़ी से भागकर एक रन पूरा कर लिया|
25.4 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद, ड्राइव कर दिया कवर्स की ओर एक रन के लिए|
25.3 ओवर (1 रन) बैकफुट पर जाकर गेंद को पंच कर दिया कवर्स की ओर एक रन मिला|
25.2 ओवर (4 रन) शानदार स्लॉग स्वीप!!! चौका मिलेगा!!! कमाल की बल्लेबाज़ी द्वारा, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका, पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये, घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए, खुलकर खेलने का प्रयास और इस शॉर्ट में वो आत्मविश्वास भी झलका|
25.1 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ सीधे बल्ले से गेंद को खेल दिया एक रन के लिए|
25.1 ओवर (0 रन) वाइड!! टर्न के साथ बाहर जाती गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया, अम्पायर ने वाइड करार दिया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
29.6 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|