Australia Team Biggest win in WC History: ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड्स के बिच खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने कई रिकार्ड्स अपने नाम किया किया है, पहले बललकेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखा था जवाब में नीदरलैंड्स की टीम मात्र 90 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने विश्व कप का सबसे तेज शतक लगाया. जबकि डेविड वार्नर ने लगातार दूसरा शतक लगाया, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया की जीत विश्व कप में रनों के अंतर के हिसाब से सबसे बड़ी और वनडे इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत थी.
आस्ट्रेलिया ने तोड़े कई रिकॉर्ड कुछ नये रिकॉर्ड इस प्रकार है.
1 . ग्लेन मैक्सवेल विश्व कप के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने सिर्फ 40 गेंद में 100 का अंकड़ा छुआ.
2 . वनडे में किसी आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का यह सबसे तेज शतक है.
3 . मैक्सवेल ने पैट कमिंस के साथ सातवें विकेट के लिये 107 रन जोड़े जो विश्व कप में इस विकेट या इससे नीचे किसी विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी है.
4 . दोनों ने 14.37 की रनरेट से रन बनाये जो विश्व कप में किसी शतकीय साझेदारी के लिये आस्ट्रेलिया का सर्वोच्च रनरेट है.
5 . मार्क वॉ (1996 ) , रिकी पोंटिंग ( 2003) और मैथ्यू हेडन ( 2007 ) के बाद डेविड वॉर्नर विश्व कप में लगातार दो शतक जमाने वाले आस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज बन गए.
6 . वॉर्नर ने आस्ट्रेलिया के लिये सर्वाधिक छह विश्व कप शतक जमा लिये हैं. उन्होंने रिकी पोंटिंग (पांच) को पछाड़ा और सचिन तेंदुलकर की बराबरी की.
7 . भारत में विश्व कप के मैच में यह आस्ट्रेलिया का सर्वोच्च स्कोर है और विश्व कप में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है.
मैक्सवेल (44 गेंदों पर 106) ने डच आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ 40 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जबकि वार्नर ने 93 गेंदों पर 104 रन बनाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट पर 399 रन तक पहुंचाया.
Glenn Maxwell ने विश्व कप के इतिहास में सबसे तेज़ शतक लगाकर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं