31 गेंदों पर 64 रन की पारी खेलते मिचेल मार्श
नई दिल्ली:
लॉर्ड्स में खेले गए वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड तो 64 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवरों में 7 विकेट पर 309 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 43वें ओवर में 245 रन पर सिमट गई।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान स्टीवन स्मिथ ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए। मिचेल मार्श ने आखिरी ओवरों में जोरदार शाट्स लगाते हुए 31 गेंदों पर 64 रन ठोके। जॉर्ज बेली ने 54 रन का योगदान दिया, जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 38 गेंद पर 49 रन बनाए।
इंग्लैंड की ओर से कप्तान इयोन मोर्गन ने सबसे ज्यादा 85 रन बनाए और आखिरी बल्लेबाज के तौर पर पवेलियन लौटे। उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कूमिंस ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए, जबकि मैक्सवेल को दो विकेट मिले।
मिचेल मार्श को ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान स्टीवन स्मिथ ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए। मिचेल मार्श ने आखिरी ओवरों में जोरदार शाट्स लगाते हुए 31 गेंदों पर 64 रन ठोके। जॉर्ज बेली ने 54 रन का योगदान दिया, जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 38 गेंद पर 49 रन बनाए।
इंग्लैंड की ओर से कप्तान इयोन मोर्गन ने सबसे ज्यादा 85 रन बनाए और आखिरी बल्लेबाज के तौर पर पवेलियन लौटे। उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कूमिंस ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए, जबकि मैक्सवेल को दो विकेट मिले।
मिचेल मार्श को ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं