पिछले दिनों मुंबई इंडियंस का हाल खत्म हुई आईपीएल में भले ही बहुत ही ज्यादा बेहाल रहा हो, लेकिन उसके कुछ खिलाड़ियों ने गजब का असर भी छोड़ा. मसलन जैसे तिलक वर्मा, लेकिन प्रभाव छोड़ने वालों में क्रिकेट के अदने से देश सिंगापुर के टिम डेविड भी रहे. और अब इन्हीं डेविड की प्रशंसा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की व्हाइट-बॉल के कप्तान एरॉन फिंच कहा कि डेविड की पहली ही गेंद से बड़े प्रहार लगाने की योग्यता बहुत ही ज्यादा स्पेशल है. 26 साल के सिंगापुरी बल्लेबाज को शुरुआती मैच खिलाने के बाद फिर कुछ मैचों के लिए ड्रॉप कर दिया था, लेकिन जब वह वापस लौटे, तो उन्होंने कमाल की पारी खेलीं. टिम डेविड ने 216.28 के स्ट्रा रेट से 186 रन बनाए. टिम डेविड वर्तमान में टी2- ब्लास्ट में लंकाशायर के लिए खेल रहे हैं. यहां उन्होंने शुरुआत 18 गेंदों पर 25 और 25 गेंदों पर 60 रन से की .
यह भी पढ़ें: गावस्कर ने बताया कि हार्दिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किस नंबर पर बैटिंग करनी चाहिए
इस प्रदर्शन पर फिंच ने कहा कि पहली ही गेंद से बड़े प्रहार लगाने की योग्यता एक बहुत ही खास बात है और डेविड ने ऐसा एक नहीं, बल्कि कई बार किया है. टी20 ब्लास्ट के बाद डेविड इंग्लैंड में अगस्त 4 से सितंबर 4 के बीच खेले जाने वाले हंड्रेड-बॉल कम्पीशन में खेलेंगे. डेविड के इस प्रदर्शन को देखते हुए यह तो साफ है कि मुंबई इंडियंस उनकी क्षमता का सही तरीके से आंकलन नहीं कर सका. डेविड को शुरू के दो मैचों बाद ही ड्रॉप कर दिया गया था. डेविड फिर से टीम में लौटे, तो मुंबई ने आखिरी छह में से चार मैच जीते. इन मैचों में उन्होंने 37 के औसत से 186 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: सचिन ने चुनी अपनी आईपीएल XI, इस सितारे को बनाया कप्तान, video में बतायी वजह
खास बात यह रही कि आईपीएल में जिस बल्लेबाजों ने कम से कम 50 गेंद खेलीं, उन बल्लेबाजों में टिम डेविड का स्ट्राइक रेट (216) सबसे ज्यादा रहा है. उनके इस अंदाज से ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड भी कायल हो गए. उन्होंने कहा कि इस बात में कोई शक नहीं कि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेगा. इस बल्लेबाज के भीतर कुछ भी कर देने की क्षमता है. उन्होंने कहा कि उनके पास दुनिया के किसी भी बल्लेबाज की तरह पावर है. जिस तरह उन्होंने आईपीएल में समापन किया, मैं उससे बहुत ही खुश हूं.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह भी एक रहस्य ही है कि शुरुआती दो मैचों के बाद डेविड को क्यों इलेवन से बाहर बैठा दिया गया. उन्होंने कहा कि चाहे यह इस साल का विश्व कप हो, या अगला, डेविड के पास बहुत ज्यादा मय है. यह पक्का है कि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं