विज्ञापन
This Article is From May 31, 2022

SA vs IND: गावस्कर ने बताया कि हार्दिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किस नंबर पर बैटिंग करनी चाहिए

IND vs SA T20: बात हार्दिक की हो रही थी, सभी ने देखा कि आईपीएल में हार्दिक ने अपनी टीम के लिए ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी की, लेकिन सवाल यह हो चला है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार्दिक किस क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे.

SA vs IND: गावस्कर ने बताया कि हार्दिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किस नंबर पर बैटिंग करनी चाहिए
भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर

अब जबकि गुजरात टाइंटस को खिताब जिताने वाले कप्तान हार्दिक पांड्या की चौतरफा प्रशंसा हो रही है, तो वहीं कुछ महीने पहले तक उन्हें निशाने पर लेने वाले अब पांड्या को अलग-अलग सलाह दे रहे हैं. हार्दिक पांड्या ने न केवल फाइनल में ऑलराउंड  प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच बने, बल्कि वह गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे हैं. वहीं, उनके नेतृत्व कौशल को तो सचिन से लेकर तमाम दिग्गजों से भूरि-भूरि प्रशंसा मिली है. बहरहाल, अब जब आईपीएल खत्म हो चुकी है, तो ऐसे में अब फैंस और दिग्गजों का पूरा ध्यान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जून 9 से शुरू हो रही टी20 सीरीज पर लग चला है. 

'Nehra Ji' की बीवी ने शेयर की खास तस्वीर, युवराज सिंह बोले- छा गए हमारे नेहरा जी..'

बात हार्दिक की हो रही थी, सभी ने देखा कि आईपीएल में हार्दिक ने अपनी टीम के लिए ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी की, लेकिन सवाल यह हो चला है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार्दिक किस क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे. इस पर गावस्कर ने कहा कि मैं  सोचता हूं कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नंबर पांच या छह पर बल्लेबाजी करेंगे. 

दिनेश कार्तिक के साथ हार्दिक पंड्या ने निभाई दोस्ती, किया कुछ ऐसा, खुद क्रिकेटर ने की तारीफ

उन्होंने स्टार-स्पोर्ट्स चैनल पर बातचीत में  कहा कि आप कल्पना कीजिए कि अगर भारतीय टीम में नंबर पांच और छह  पर पंत और पांड्या बैटिंग करते हैं. ऐसे में पारी के 14वें से 20वें ओवर में बहुत ही धमाकेदार बल्लेबाजी होने जा रही है. आप इन छह ओवरो में आप 100 से 120 रन की भी उम्मीद कर सकते हो. ये दोनों ऐसा करने में  समर्थ हैं और यह बहुत ही रोमांचक पहलू होने जा रहा है. मैं तो इसी बात का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. जब पंत और हार्दिक नंबर पांच और छह पर खेलेगे, तो बहुत ही मजा आने जा रहा है. बता दें कि गुजरा सीजन हार्दिक के लिए आईपीएल में अभी तक का सर्वश्रेष्ठ सीजन रहा. उन्होंने 15 मैचों मे 44.27 के औऐसत से 48 रन बनाए. और उनका स्ट्रा. रेट 131.27 का रहा. हार्दिक का पिछला सर्वश्रेष्ठ  साल 2019 में आया था. तब उन्होंने मुंबई के लिए 16 मैचों में 402 रन बनाए थे. 

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com