विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2016

पांचवें दिन बारिश ने ऑस्ट्रेलिया ए की उम्मीदों पर फेरा पानी, भारत ए ने 0-1 से सीरीज गंवाई

पांचवें दिन बारिश ने ऑस्ट्रेलिया ए की उम्मीदों पर फेरा पानी, भारत ए ने 0-1 से सीरीज गंवाई
प्रतीकात्मक फोटो
ब्रिसबेन: भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच गैर-आधिकरिक दूसरे टेस्ट के चौथे और अंतिम दिन का खेल लगातार बारिश और मैदान गीला होने के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द करना पड़ा जिससे मैच ड्रॉ रहा. मेजबान टीम ने दो मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली.

ऑस्ट्रेलिया ए ने इसी मैदान पर पिछले हफ्ते पहला मैच तीन विकेट से जीता था जिससे दो मैचों की सीरीज उसके नाम रही.

भारत ए ने तीसरे दिन के खेल का अंत चार विकेट पर 158 रन पर किया था और पारी की हार टालने के लिए उसे 108 रन की और दरकार थी. भारत ए ने पहली पारी में 169 रन बनाए थे जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए ने 435 रन का स्कोर खड़ा किया था.

ऑस्ट्रेलिया ए को अंतिम दिन जीत का दावेदार माना जा रहा था लेकिन बारिश ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. कल दिन का खेल खत्म होने पर अखिल हेरवादकर 82 जबकि संजू सैमसन 34 रन बनाकर खेल रहे थे. ऑलराउंडर हिल्टन कार्टराइट को 117 रन की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com