विज्ञापन
This Article is From May 09, 2020

कंगारू विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने चुनी संयुक्त ऑस्ट्रेलिया-भारत टी20 टीम, तो खड़े हुए कई सवाल और...

कैरी (Alex Carey) ने अपनी टीम टीम में नंबर तीन पर कंगारू स्टीव स्मिथ और नंबर चार पर विराट कोहली को रखा है. वहीं, कैरी की समझ पर एक सवाल और उठता है कि उन्होंने विकेटकीपर के रूप में खुद को टीम में रखा है

कंगारू विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने चुनी संयुक्त ऑस्ट्रेलिया-भारत टी20 टीम, तो खड़े हुए कई सवाल और...
ऑस्ट्रेलिया विकेटकीपर एलेक्स कैरी
नई दिल्ली:

अब जब सभी दिग्गज अलग-अलग दौर की अपनी-अपनी टीम चुन रहे हैं, तो कोरोनावायरस के इस लॉकडाउन पीरियड में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने भारत-ऑस्ट्रेलिया की संयुक्त टी20 टीम चुनी है. एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 36 वनडे और 28 टी20 मैचों में प्रतिनिधित्व किया है, लेकिन एलेक्स कैरी (Alex Carey) की यह टीम उनकी समझ पर सवाल ही खड़े नहीं कर रही, बल्कि उसके आगे की बात कह रही है. और निश्चित ही, जब एलेक्स कैरी की टीम क्रिकेट प्रशंसकों तक पहुंचेगी, तो वह अलग-अलग पहलुओं से सवालों की झड़ी लगा देंगे.

थोड़ी नहीं काफी हैरानी की बात यह है कि कैरी ने डेविड वॉर्नर के साथ रोहित शर्मा को न चुनकर शिखर धवन को टीम में जगह दी है. रोहित के बल्ले ने टीम इंडिया के लिए वनडे मैचों में जमकर आग उगली है. रोहित ने 108 टी20 मैचों में 2773 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 138.78 का रहा है. रोहित दुनिया में इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम टी20 में चार शतक हैं. 

कैरी ने अपनी टीम टीम में नंबर तीन पर कंगारू स्टीव स्मिथ और नंबर चार पर विराट कोहली को रखा है. वहीं, कैरी की समझ पर एक सवाल और उठता है कि उन्होंने विकेटकीपर के रूप में खुद को टीम में रखा है और इस टीम में एमएस धोनी को बाहर रखना एक हास्यास्पद बात है क्योंकि अभी एमएस धोनी ने संन्यास का भी ऐलान नहीं किया है. वैसे इससे ज्यादा हास्यास्पद बात यह है कि उन्होंने इस टीम में दूसरे विकेटकीपर ऋषभ पंत को बतौर बल्लेबाज जगह दी है. ऐसे में आप एलेक्स कैरी की क्रिकेट समझ के बारे में आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं. टीम एक इकलौते ऑलराउंडर अजय जडेजा हैं. चलिए एलैक्स कैरी की भारत-ऑस्टरेलिया संयुक्त टी20 टीम पर नजर डाल लीजिए:

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

शिखर धवन, डेवि़ड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, एलेक्स कैरी, ऋषभ पंत, ऋषभ पंत मिचेल स्टॉर्क, पैट कमिंस, जसप्रीत बुमराह और एडम जंपा
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com