जारी World Cup 2203 में भारत के हाथों मुंह की खाने बाद पाकिस्तान में बहुत ही ज्यादा गुस्से और निराशा का माहौल है. आम क्रिकेटप्रेमियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है, तो पूर्व क्रिकेटर अलग-अलग पहलुओं को कोस रहे हैं. इसी बीच पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए बड़ा बयान दिया है. और मलिक के इस बयान पर फैंस के बीच प्रतिक्रिया भी अच्छी खासी हुई है. वैसे यह बहुत ही हैरानी की बाद है कि अभी जबकि पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल की होड़ से बाहर भी नहीं हुई है, लेकिन इसके बावजूद उसके पूर्व क्रिकेटर और कप्तान ऐसी बातें बाबर आजम के बारे में कर रहे हैं. शोएब मलिक ने पाकिस्तान की हार के बाद एक पाकिस्तानी चैनल पर बातचीत में कहा, "अगर बाबर आजम इस्तीफा देते हैं, तो शाहीन आफरीदी को व्हाइट-बॉल का कप्तान बना देना चाहिए. आफरीदी लाहौर कलंदर्स के लिए खेलते हुए दिखा चुका है कि वह एक आक्रामक कप्तान है." मलिक का यह बयान बहुत ही हैरान करने वाला है क्योंकि वह खुद कप्तान रहे हैं और उनके पास करीब दो दशक का अनुभव है. अब आप देखिए कि शोएब एक इस बयान पर कैसी प्रतिक्रिया हुई है. वहीं, उनके बयान पर पूर्व दिग्गज मोहम्मद यूसुफ भड़क गए. और उन्होंने यहां तक कह दिया कि इमरान खान ने भी तो 1983 और 1987 में विफल रहने के बाद तीसरे प्रयास में World Cup जीता था.
2028 ओलंपिक में शामिल हुआ क्रिकेट, 123 साल बाद हुई वापसी, इस फॉर्मेट में जाएगा खेला
Shoaib Malik suggests PCB pick those players who play for the team and we should not focus on ICC Rankings.
— Tanveer Hassan (@tanveercric56_) October 15, 2023
Do you agree with Malik?
Video: A Sportspic.twitter.com/tQf8rlStUx
मोम्मद यूसुफ देखिए किस तर्क से समर्थन कर रहे हैं
Mohammad Yousuf in reply to Shoaib Malik statement regarding Babar Azam captaincy
— Sultan Khan (@MainHoonSultan7) October 16, 2023
Imran Khan captained Pakistan in 1983, 1987 and 1992 he succeeded in 3rd attempt - Yousuf (SAMAA TV)#BabarAzam pic.twitter.com/XBS4lJW2IA
यह भाई साहब सहमत हैं
Agreed with Shoaib Malik
— Dr Crickter (@drcrickter) October 16, 2023
रिजवान के लिए भी मांग होने लगी है
Only Rizwan suits this role
— MK (@Muizkhan27) October 16, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं