विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2023

इन 2 गेंदों ने दक्षिण अफ्रीका से फाइनल का टिकट छीन लिया, कोएटजी ने चूर कर दिया हेड का यह बड़ा सपना

South Africa vs Australia, 2nd Semi-Final: अगर ये दो गेंद दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदों पर भारी न पड़तीं, तो एक बार को दक्षिण अफ्रीका पहली बार फाइनल में जगह बना सकता था

इन 2 गेंदों ने दक्षिण अफ्रीका से फाइनल का टिकट छीन लिया, कोएटजी ने चूर कर दिया हेड का यह बड़ा सपना
South Africa vs Australia, 2nd Semi-Final: दक्षिण अफ्रीका टीम पांचवी बार विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची, लेकिन फाइनल का टिकट नहीं ही मिला
नई दिल्ली:

जारी World Cup 2023 में सेमीफाइनल (Australia vs South Africa) दक्षिण अफ्रीका का फाइनल में पहुंचने का सपना चूर हो गया. पांचवीं बार अंतिम चार में जगह बनाने के बावजूद एक बार फिर से "चोकर्स" के तमगे के साथ वापस लौटना होगा, लेकिन इस जीत का मलाल कप्तान टेंबा बावुमा (Team Bavuma) को हमेशा रहेगा कि सिर्फ दो गेंदों ने उनके हाथ से तय दिख रहा फाइनल का टिकट छीन लिया. जब दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी, तो एक बार को उसके चार विकेट भले ही 24 रन पर गिर गए थे, लेकिन डेविड मिलर (101) ने शतक जड़ते हुए टीम का स्कोर 212 रन पहुंचा दिया, लेकिन अगर सिर्फ दो गेंदों उम्मीद से ज्यादा चौंकाने वाली न निकलतीं, तो उसका यह स्कोर कहीं ज्यादा होता

ये दो गेंद दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदों पर पड़ीं बहुत भारी

कोई नहीं सोच रहा था कि जब एडम  जंपा जैसे गेंदबाज को स्पिन की मददगार पिच पर कोई विकेट नहीं मिला, तो ऐसे में पार्टटाइमर ट्रेविस हेड विकेट चटकाएंगे, बल्कि लगातार दो विकेट चटकाएंगे. और ये दो लगातार गेंदं पारी 31वें ओवर में आईं, जब ट्रेविस हेड ने लगातार दो गेंदों पर क्लासेन और जानसेन को चलता कर दिख रहे स्कोर का उम्मीद से नीचे पहुंचा दिया. और ये दो गेंद ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा टर्निंग  प्वाइंट साबित हुई...

...लेकिन टूट गया ट्रेविस हेड का बड़ा ख्वाब

और लगातार दो गेंदों पर विकेट चटकाने के बाद पार्टटाइमर ट्रेविस हेड की आंखों में बड़े ख्वाब पलने लगे थे. हसरतें अपने चरम पर थीं. ख्वाबों में शारीरिक भाषा में हैट्रिक उबाल ले रही थी, लेकिन इससे पहले उनकी भावनाएं शांत होतीं, उससे पहले ही अगले बल्लेबाज कोएटजी ने ट्रेविस हेड के इस बड़े ख्वाब को चूर-चूर कर दिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: