विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2018

AUS vs RSA, 3rd ODI: सिक्योरिटी गार्ड के 'इस कैच' के क्या कहने, हैरान कर दिया, VIDEO

दक्षिण अफ्रीका के लिए फैफ डु प्लेसिस (125) और डेविड मिलर (139) ने शतकीय पारी खेलीं, तो ऑस्ट्रेलिया के लिए शॉन मार्श (106) ने शतक बनाया. कुल मिलाकर मैच में 18 छक्के  लगे

AUS vs RSA, 3rd ODI: सिक्योरिटी गार्ड के 'इस कैच' के क्या कहने, हैरान कर दिया, VIDEO
डेविड मिलर को मैन ऑफ द मैच चुना गया
होबार्ट: होबार्ट में रविवार को खेले गए तीसरे क्रिकेट वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने आसानी से ऑस्ट्रेलिया को 40 रन से हरा दिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए फैफ डु प्लेसिस (125) और डेविड मिलर (139) ने शतकीय पारी खेलीं, तो ऑस्ट्रेलिया के लिए शॉन मार्श (106) ने शतक बनाया. कुल मिलाकर मैच में 18 छक्के  लगे. मैच में कई खास बातें रहीं, लेकिन इस मैच में एक सिक्योरिटी गार्ड का कैच क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है. और यह सोशल मीडिया पर जमकर  वायरल हो रहा है और क्रिकेटप्रेमी इस कैच की जमकर सराहना कर रहे हैं.   मैच में लगे कुल छक्कों में डेविड मिलर ने चार, फैफ डु प्लेसिस ने दो और एडन मार्करैम ने 3 छक्के लगाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्श और  मार्कस स्टोइनिस ने चार-चार, तो एलेक्स कैरी ने एक छक्का जड़ा. इन जड़े गए तमाम छक्कों के दौरान मैदान पर जमा दर्शकों में कैच लपकने के लिए बहुत ही ज्यादा होड़ देखने को मिली. 

यह भी पढ़ें:  ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर रोहित शर्मा ने कही ये 'अहम बातें'

दक्षिण अफ्रीका की पारी में जब मिलर और स्टोइनिस छक्के जड़ रहे थे, तो दर्शकों ने बहुत कोशिश की, लेकिन ये दर्शक एक भी कैच ले पाने में नाकाम रहे, लेकिन जब प्रेटोरियस के फेंके 30वें ओवरी की पहली गेंद पर शॉन मार्श ने छक्का जड़ा, तो एक उम्रदराज और वजनी सिक्योरिटी गार्ड इस छक्के को लपकने में कामयाब रहा. वीडियो: मैडम तुसाद म्‍यूजियम में विराट कोहली

खास बात यह रही कि कैच लेने की कोशिश में सिक्योरिटी गार्ड का संतुलन नहीं बन सका और वह गिर गया, लेकिन इसके बावूजद इस सिक्योरिटी गार्ड ने कैच नहीं ही छोड़ा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com