![AUS vs RSA, 3rd ODI: सिक्योरिटी गार्ड के 'इस कैच' के क्या कहने, हैरान कर दिया, VIDEO AUS vs RSA, 3rd ODI: सिक्योरिटी गार्ड के 'इस कैच' के क्या कहने, हैरान कर दिया, VIDEO](https://c.ndtvimg.com/2018-11/t3ojij4g_david-miller_625x300_12_November_18.jpg?downsize=773:435)
डेविड मिलर को मैन ऑफ द मैच चुना गया
होबार्ट:
होबार्ट में रविवार को खेले गए तीसरे क्रिकेट वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने आसानी से ऑस्ट्रेलिया को 40 रन से हरा दिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए फैफ डु प्लेसिस (125) और डेविड मिलर (139) ने शतकीय पारी खेलीं, तो ऑस्ट्रेलिया के लिए शॉन मार्श (106) ने शतक बनाया. कुल मिलाकर मैच में 18 छक्के लगे. मैच में कई खास बातें रहीं, लेकिन इस मैच में एक सिक्योरिटी गार्ड का कैच क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है. और यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और क्रिकेटप्रेमी इस कैच की जमकर सराहना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर रोहित शर्मा ने कही ये 'अहम बातें'
दक्षिण अफ्रीका की पारी में जब मिलर और स्टोइनिस छक्के जड़ रहे थे, तो दर्शकों ने बहुत कोशिश की, लेकिन ये दर्शक एक भी कैच ले पाने में नाकाम रहे, लेकिन जब प्रेटोरियस के फेंके 30वें ओवरी की पहली गेंद पर शॉन मार्श ने छक्का जड़ा, तो एक उम्रदराज और वजनी सिक्योरिटी गार्ड इस छक्के को लपकने में कामयाब रहा.
खास बात यह रही कि कैच लेने की कोशिश में सिक्योरिटी गार्ड का संतुलन नहीं बन सका और वह गिर गया, लेकिन इसके बावूजद इस सिक्योरिटी गार्ड ने कैच नहीं ही छोड़ा
मैच में लगे कुल छक्कों में डेविड मिलर ने चार, फैफ डु प्लेसिस ने दो और एडन मार्करैम ने 3 छक्के लगाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्श और मार्कस स्टोइनिस ने चार-चार, तो एलेक्स कैरी ने एक छक्का जड़ा. इन जड़े गए तमाम छक्कों के दौरान मैदान पर जमा दर्शकों में कैच लपकने के लिए बहुत ही ज्यादा होड़ देखने को मिली.Proteas too good in Hobart to claim the ODI series 2-1! Faf and Miller set it up with an awesome batting display, while SMarsh's super ton wasn't quite enough for the Aussies: https://t.co/KUkAdcYWNc #AUSvSA pic.twitter.com/bZ8jWaTzro
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 11, 2018
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर रोहित शर्मा ने कही ये 'अहम बातें'
दक्षिण अफ्रीका की पारी में जब मिलर और स्टोइनिस छक्के जड़ रहे थे, तो दर्शकों ने बहुत कोशिश की, लेकिन ये दर्शक एक भी कैच ले पाने में नाकाम रहे, लेकिन जब प्रेटोरियस के फेंके 30वें ओवरी की पहली गेंद पर शॉन मार्श ने छक्का जड़ा, तो एक उम्रदराज और वजनी सिक्योरिटी गार्ड इस छक्के को लपकने में कामयाब रहा.
वीडियो: मैडम तुसाद म्यूजियम में विराट कोहलीCLASSIC! The local fans were having all sorts of catching problems today, until old mate Frank stepped up to save the day! Outstanding.#AUSvSA @bet365_aus pic.twitter.com/fRUmsmyLfb
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 11, 2018
खास बात यह रही कि कैच लेने की कोशिश में सिक्योरिटी गार्ड का संतुलन नहीं बन सका और वह गिर गया, लेकिन इसके बावूजद इस सिक्योरिटी गार्ड ने कैच नहीं ही छोड़ा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं