Australia vs India: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहा दौरा पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए अग्नि परीक्षा सरीखा बन गया है. कोहली बल्ले से अभी तक नाकाम साबित हुए हैं, जिसे लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया सहित भारतीय पूर्व दिग्गजों ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है, तो वहीं मैदान के बाहर भी लेकर उन्हें लेकर अलग ही खबर आ रही है. टीम के बाकी साथी खिलाड़ियों से अलग पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों के साथ कोहली चौथे टेस्ट के लिए मेलबर्न पहुंचे, तो हवाई अड़े पर वह ऑस्ट्रेलियाई चैनल पर बुरी तरह से भड़क उठे. ऑस्ट्रेलियाई चैनल 7 News Melbourne के हवाले से उनके मीडिया को नसीहत देते हुए विजुअल वायरल हो रहे हैं, जिन पर फैंस भी खासी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. हालांकि, कोहली का अंदाज कुछ और कह रहा है, तो चैनल अपनी ही सफाई दे रहा है कि जो कुछ भी घटिता हुआ, वह गलतफहमी के चलते हुए हुआ.
Indian cricket superstar Virat Kohli has been involved in a fiery confrontation at Melbourne Airport. @theodrop has the details. https://t.co/5zYfOfGqUb #AUSvIND #7NEWS pic.twitter.com/uXqGzmMAJi
— 7NEWS Melbourne (@7NewsMelbourne) December 19, 2024
इस वजह से भड़के कोहली
दरसल यह घटना मेलबर्न हवाई अड्डे पर घटी. दरअसल कोहली के यहां से निकलने के दौरान उन्हें लगा कि ऑस्ट्रेलियाई चैनल छिपे कैमरे से उनके बच्चों के विजुअल शूट कर रहा है. और यही बात कोहली को नाराज कर गई. इसके बाद कोहली वहां खड़ी एक महिला मीडियाकर्मी से पूछताछ करते दिखाई पड़े. वास्तव में कोहली पड़ताल करते दिख रहे हैं कि महिला ने कोई कैमरा तो नहीं लगाया हुआ है. इसके बाद यह मीडियाकर्मी पूर्व कप्तान से बात करती है और सफाई देते हुए भी दिखाई पड़ी कि उसने कोई कैमरा नहीं लगाया हुआ है.
"आप ऐसा नहीं कर सकते"
बहरहाल हवाई अड्डे से बाहर निकलने से पहले कोहली ने चैनल के सामने अपनी बात को साफ तरीके से रखते हुए कहा,"आप मेरे से बिना पूछे हुए फिल्म शूट नहीं कर सकते. मुझे अपने बच्चों के साथ कुछ निजी पलों की जरुरत है.आप मुझसे पूछे बिना फिल्म नहीं बना सकते
चैनल अपनी हद में रहे, फैंस भी इस बात से नाखुश हैं कि विराट की बिना इजाजत के फिल्म शूट क्यों की गई
If the guy is not willing to be filmed, why would a media channel try to cross the limit? It is better News7 stay in their limit.
— Mohsin Qahraman (@Mohsin313Q) December 19, 2024
सही बात है कि मैदानी तनाव का इस घटना से क्या लेना-देना. बात यही है कि कंगारू मीडिया बात का बतंगड़ बनाकर भारतीय खेमे को तनावग्रस्त बनाना चाहता है
What crap. What this has to do with 'tension on the field'
— Smita Deshmukh🇮🇳 (@smitadeshmukh) December 19, 2024
😂😂
छिछले स्तर की पत्रकारिता. ऐसे कमेंटों से सोशल मीडिया भरी पड़ी है
This is journalism at its absolute lowest!
— gautam pandey (@gautampk8271) December 19, 2024
कोहली का यह गुस्सा एकदम जायज है. ज्यादातर विराट के चाहने वालों को यही मानना है
I hate his attitude on the field however his anger is completely justified you can't just film a bloke with his kids
— Muqtada Hameed (@muqihameed) December 19, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं