- जडेजा की सुपर से ऊपर वापसी
- टेस्ट के पहले दिन चटकाए 5 विकेट
- कंगारू पहली पारी में 177 पर सिमटे
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की पिच से शुरुआती दिन टर्न नहीं मिलने के कारण रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को चतुराई से क्रीज का इस्तेमाल करना पड़ा ताकि बल्लेबाजों को चकमा दे सकें. जडेजा ने करीब पांच महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए 47 रन देकर पांच विकेट लिए. इसमें मारनस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के कीमती विकेट शामिल थे. ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के पहले दिन पहली पारी में 177 रन ही बना सकी. जडेजा ने पहले दिन के खेल के बाद कहा, ‘यह टर्निंग पिच नहीं थी. दूसरी पिचों की तुलना में यह धीमी थी और उछाल भी कम था. जैसे-जैसे खेल आगे बढेगा , इस पर लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल होगा, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ऐसा ही होता है.'
SPECIAL STORIES:
ऑस्ट्रेलियाई चैनल ने नागपुर पिच पर उठाया सवाल, तो वसीम जाफर ने दिया ऐसा मजेदार जवाब
क्या सुपर से ऊपर रिकॉर्ड है, ब्रेडमैन के बाद रोहित शर्मा केवल दूसरे बल्लेबाज
पहले दिन का खेल खत्म, गेंदबाजों के बाद रोहित ने दिखाया दम, भारत 77/1
उन्होंने कहा, ‘मैंने क्रीज का इस्तेमाल किया क्योंकि हर गेंद टर्न नहीं हो रही थी. उछाल भी धीमी थी तो मैने बल्लेबाजों को दुविधा में डाला.' उन्होंने कहा,‘मैं क्रीज से बाहर की तरफ निकलकर और स्टंप के पास गेंद डाल रहा था. ऐसे में बल्लेबाज के बाहर निकलकर खेलने पर विकेट मिलने की संभावना रहती है. लबुशेन और स्मिथ ने यही गलती की.' उन्होंने कहा कि उनकी मंशा यह थी कि ऑस्ट्रेलियाई इसी गफलत में रहें कि कौन सी गेंद टर्न होगी और कौन सी सीधी पड़ेगी.
जडेजा बोेले ‘विकेट से स्वाभाविक विविधता मिल रही थी, लेकिन मैंने भी अलग-अलग कोण आजमाए.' जडेजा ने पिछले महीने तमिलनाडु के खिलाफ सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलकर दूसरी पारी के सात विकेट लिये थे. उन्होंने कहा, ‘मैंने आज अच्छी लय से गेंदबाजी की. गेंद मेरे हाथ में अच्छे से आ रही थी और लेंथ भी सटीक थी. मैंने स्टम्प पर गेंदबाजी की कोशिश की.' जडेजा ने कहा कि स्मिथ और लाबुशेन की साझेदारी तोड़ना उनके जेहन में था. वे रन बनाने की कोशिश में थे और स्ट्राइक रोटेट करना आसान नहीं था. वे अलग अलग चीजें आजमा रहे थे. पिच से टर्न मिल नहीं रहा था और मुझे अनुशासित गेंदबाजी करनी थी ताकि इस साझेदारी को तोड़ सकूं.'
Gymnast Dipa Karmakar पर 21 महीनों का Ban, जानिए कारण
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं