
इस साल के आखिरी में टीम रोहित (Rohit Sharma) पांच टेस्ट मैच खेलने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जाएगी. इसके लिए समय अभी खासा है, लेकिन बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है. शुरुआत की है दिग्गज कंगारू पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडेन (matthew hayden) ने. हेडेन ने कहा है कि जब भारतीय टीम पांच टेस्ट की श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी, तो ऋषभ पंत उसके लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे क्योंकि पिछले दौरे पर इस विकेटकीपर बल्लेबाज की जीत की भूख शानदार रही थी. दोनों देशों के बीच यह श्रृंखला 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी.
हेडेन ने बुधवार को यहां ‘सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स' के मौके पर पत्रकारों से कहा, ‘ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी के अंदर जीत की भूख है और उसकी ‘मसल मेमोरी' (प्रक्रियात्मक स्मृति) शानदार है. पिछली बार जब वह वहां खेला था, तो वह अहम खिलाड़ी रहा था और ऑस्ट्रेलिया के दर्शकों को भी उसका खेल काफी पसंद आया था.'
It will be an even contest when India take on Australia in the Border-Gavaskar Test series later this year, according to Matthew Hayden.
— ICC (@ICC) August 22, 2024
More https://t.co/u80h2PByZz pic.twitter.com/qtOb3IuT4o
उन्होंने कहा, ‘पंत का खेल रोमांचक और बेहतरीन रहा था. फिर आपके पास अनुभवी खिलाड़ी जैसे विराट कोहली हैं जो फिर से अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे. बल्लेबाजी को देखते हुए मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि भारत ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर उससे भिड़ने के लिए किस तरह की रणनीति बनायेगा.' पंत ने 2022 में गंभीर कार दुर्घटना के बाद क्रिकेट में सफल वापसी की, उन्होंने 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने 97 और नाबाद 89 रन की शानदार पारियां खेलीं थीं.
CRICKETERS AT THE CEAT AWARDS!
— Akshay Tadvi 🇮🇳 (@AkshayTadvi28) August 21, 2024
Spotted: Jay Shah, Rohit Sharma, Rahul Dravid, Sunil Gavaskar, Mohammed Shami, Shreyas Iyer, Matthew Hayden, Phil Salt, Deepti Sharma, and Harmanpreet Kaur! #CEATAwards #Cricket pic.twitter.com/67JNlOEopc
तब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे नाटकीय बदलावों में से एक में कई मुख्य खिलाड़ियों की कमी के बावजूद भारत ने आस्ट्रेलिया को हरा दिया था. मेहमान टीम ने शुरुआती एडिलेड टेस्ट में 36 रन पर ऑल आउट होने के बाद वापसी करते हुए 2-1 की जीत से लगातार दूसरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की. कोहली को एडिलेड मैच के बाद निजी कारणों से स्वदेश लौटना पड़ा था, जबकि मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी समेत पांच अन्य खिलाड़ियों को चोट और फिटनेस संबंधी समस्याओं के कारण बाहर होना पड़ा था.
हेडेन ने कहा, ‘भारतीय परिपेक्ष्य से यह चीज शानदार है कि पिछली जीत के दौरान उनके पास विराट कोहली नहीं थे. गाबा में जिस टीम ने जीत हासिल की थी, वह दूसरे दर्जे के गेंदबाजी लाइन अप वाली टीम थी.' उन्होंने कहा, ‘उस तरह के आत्मविश्वास की आप इस भारतीय इकाई से उम्मीद कर सकते हैं, जो हमारी सरजमीं पर जाकर कहे, हमने पहले भी ऐसा किया है. और हमने इसे अपने मुख्य खिलाड़ियों के बिना किया है जो किसी से कम नहीं है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं