विज्ञापन

Aus vs Ind 5th Test: "तो फिर भारत के लिए बहुत ही मुश्किल होगा", गावस्कर ने रिजल्ट को लेकर कह दी बड़ी बात

Aus vs Ind 5th Test: सिडनी टेस्ट का तीसरा दिन दोनों ही टीमों के लिए बहुत ही अहम होने जा रहा है. और यह बता देगा कि यहां क्या रिजल्ट निकलेगा

Aus vs Ind 5th Test: "तो फिर भारत के लिए बहुत ही मुश्किल होगा", गावस्कर ने रिजल्ट को लेकर कह दी बड़ी बात
सिडनी:

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद 145 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. इस बढ़त में और इजाफा होगा, लेकिन सवाल उठ रहे हैं कि क्या भारत के कप्तान और मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (border-Gavaskar trophy) के पांचवें और अंतिम टेस्ट के संभवतः अंतिम दिन के खेल में हिस्सा ले पाएंगे. बुमराह टीम के डॉक्टर और एक सुरक्षा अधिकारी के साथ स्टेडियम से बाहर निकले, जैसा कि लाइव प्रसारण में दिखाया गया.वह लंच ब्रेक के बाद एक ही ओवर फेंक सके. इस दौरान उनकी गति कम थी और दूसरे दिन दूसरे सत्र के दौरान विराट कोहली के साथ संक्षिप्त चर्चा के बाद वह मैदान से चले गए. बाद में उन्हें स्कैन के बाद ड्रेसिंग रूम में लौटते हुए दिखाया गया.

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना ​​है कि बुमराह की वापसी टीम के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि टीम के पास केवल चार विकेट बचे हैं और अगर 31 वर्षीय बुमराह तीसरे दिन गेंदबाजी नहीं करते हैं तो 200 रन की बढ़त भी सुरक्षित नहीं हो पाएगी. सनी ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "देखिए, अगर भारत 40 रन और बनाता है या 185 रन बनाता है तो उनके पास अच्छा मौका है, लेकिन यह सब जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर निर्भर करता है. अगर जसप्रीत बुमराह फिट हैं, तो 145-150 रन काफी हो सकते हैं. लेकिन अगर बुमराह फिट नहीं हैं तो 200 के आसपास का स्कोर भी काफी नहीं हो सकता है."

प्रसिद्ध कृष्णा ने दिन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुष्टि की कि पीठ में ऐंठन के बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था और उन्होंने कहा कि मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है और बुमराह के स्वास्थ्य पर अपडेट जारी करेगी, लेकिन उन्होंने इस बारे में कोई निश्चित जवाब नहीं दिया कि सीरीज में सबसे ज्यादा 32 विकेट लेने वाले बुमराह तीसरे दिन गेंदबाजी कर पाएंगे या नहीं. गावस्कर ने आगे कहा कि बुमराह की उपलब्धता पर गोपनीयता बनाए रखने का भारत का फैसला सही था.

उन्होंने कहा,“एक बात जो मुझे पसंद आई वह यह थी कि जब वह स्कैन के बाद वापस आया, तो जाहिर तौर पर इसमें काफी समय लगा क्योंकि अस्पताल थोड़ा दूर है,लेकिन वह अच्छी स्थिति में दिख रहा था और उसकी बॉडी लैंग्वेज ऐसी थी कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को कोई संकेत नहीं मिला और गोपनीयता बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है." गावस्कर ने कहा, “क्योंकि, सामरिक रूप से आप यह घोषणा नहीं करना चाहते हैं कि बुमराह गेंदबाजी के लिए उपलब्ध होगा या नहीं, और भले ही वह उपलब्ध न हो और यह खबर विपक्षी ड्रेसिंग रूम में चली जाए क्योंकि अब तक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने उसका मुकाबला करने का कोई तरीका नहीं निकाला है, उन्हें नहीं पता कि उन्हें आक्रमण करना चाहिए, बचाव करना चाहिए या उन्हें फ्रंट-फुट पर खेलना चाहिए."


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com