विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India tour of Australia, 2018-19) के बीच एडिलेड (Adelaide Oval, Adelaide) में खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट (AUS vs IND, 1st Test, 3rd Day) के तीसरे दिन हल्की बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने दो सौ रनों का आंकड़ा फिलहाल पार कर लिया है. बता दें कि शुक्रवार को दूसरे दिन खेल खत्म होने तक भारतीय गेंदबाजों के प्रभावी प्रदर्शन के बीच ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट 191 रन बना लिए हैं. वह तो भला हो तीसरा टेस्ट खेल रहे नंबर छह ट्रेविस हेड (नाबाद 61) की अर्धशतकीय पारी का, जिनके प्रयास के चलते ऑस्ट्रेलिया भारतीय गेंदबाजों से लोहा लेने में कामयाब रहा. अभी भी ऑस्ट्रेलिया भारत के पहली पारी के 250 रन से 59 रन पीछे है और उसके हाथ में तीन विकेट बाकी हैं.
तीसरे दिन का खेल खत्म: भारत का स्कोर 3 विकेट पर 151 रन. कुल 166 रनों की बढ़त, पुजारा और रहाणे नाबाद क्रीज पर जमे हैं.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: भारत का तीसरा विकेट गिरा, कप्तान विराट कोहली 34 रन बनाकर आउट हुए. भारत का स्कोर 143 रन तीन विकेट पर.
विराट कोहली ने जड़ा चौका...

50.0 ओवर के बाद, भारत का स्कोर 132/2.
विराट कोहली ने ट्रैविस हेड की गेंद पर चौका लगाया.
चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा चौका..
40 ओवर के बाद भारत का स्कोर-
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन पुजारा और विराट कोहली क्रीज पर जमे हैं. 
76 रन पर भारत का दूसरा विकेट गिरा. लोकेश राहुल 44 रन बनाकर आउट
चाय काल के बाद का खेल शुरू. भारत का स्कोर 31 ओवर के बाद दो विकेट पर 89 रन.
भारत का दूसर दिन चाय काल तक दो विकेट पर 86 रन. पुजारा और केएल राहुल क्रीज पर जमे हैं. 
दूसरी पारी में भारत का पहला विकेट गिरा,  मिशेल स्टार्क ने मुरली विजय को 18 रन पर किया आउट
17 ओवर के बाद दूसरी पारी में भारत का स्कोर 60 के पार. केएल राहुल और मुरली विजय क्रीज पर जमे हैं. 
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टेस्ट मैच, तीसरा दिन: भारत की दूसरी पारी में 30 रन, लोकेश राहुल 20 रन और मुरली विजय 12 रन बनाकर क्रीज पर जमे.
आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी शुरू, मैदान में उतरे केएल राहुल और मुरली विजय

भारत ने पहली बारी में 250 रन और आस्ट्रेलिया ने 235 रन बनाए हैं. इस लिहाज से भारत को 15 रन की बढ़त है.

मोहम्मद शमीं ने लगातार दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को किया ऑल आउट, 235 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पूरीटीम, भारत को मिली 15 रनों की बढ़त. 
मोहम्मद शमीं  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत को दिलाई नौवीं कामयाबी
ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिरा. मिशेल स्टॉर्क 15 रन बनाकर आउट. बारिश के कारण फिर बाधित हुआ मैच
भारत-ऑस्ट्रेलिया की चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन हल्की बारिश से मैदान गीला हो गया. मैदान फिलहाल सुखाने का काम चल रहा है. मैच अब सवा छह बजे से शुरू होगा. हालांकि, ओवर्स की संख्या में किसी तरह की कटौती नहीं होगी.
बारिश के कारण एडिलेड के मैदान को चल रहा सुखाने का काम. मैच में हो सकती है देरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com