विज्ञापन
6 years ago

सिडनी में  खेले गए पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से मिले 289 के टारगेट का पीछा करते हुए रोहित शर्मा (133) की बेहतरीन शतकीय पारी बेकार गई. और मेजबानों ने भारत को 34 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने के बाद उस्मान ख्वाजा (59), शॉन मॉर्श (54, हैंड्सकॉम्ब (73) और मारकस स्टेइनिस (नाबाद 47) की उम्दा बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया (India tour of Australia, 2018-19) ने भारत के सामने 289 का मजबूत टारगेट रखा. इन बल्लेबाजों खासकर हैंड्सकॉम्ब की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया कोटे के 50 ओवरों में 5 विकेट पर 288 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही थी और महज 4 रन पर ही उसके तीन विकेट गिर गए थे. इसके बाद  रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शतक और और महेंद्र सिंह धोनी (51) ने चौथे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी कर शुरुआती झटकों से उबारा. लेकिन लगातार बढ़ते जरूरी रन औसत के चलते एक छोर पर विकेटों का गिरना जारी रहा. रोहित ने जरूर अपने तेवरों से एक समय जीत की उम्मीद दिखाई, लेकिन रोहित के आउट होते ही मैच में भारत की हार सुनिश्चित हो गई. और भारतीय टीम कोटे के 50 ओवरों में 9 विकेट पर 254 रन ही बना सकी. और भारत मैच में जीत से 35 रन दूर रह गया. चार विकेट चटकाने वाले व भारतीय शीर्ष क्रम को झंकझोरने वाले जे रिचर्डसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया. 

 टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने के बाद ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही थी. और उसने दस ओवर तक 41 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे. कप्तान एरॉन फिंच (6) को भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे ओवर में बोल्ड कर चलता किया, तो दसवें ओवर में एलैक्स कैरी (24) को कुलदीप यादव ने आउट किया, तो उस्मान ख्वाजा को रवींद्र जडेजा ने एलीबडब्ल्यू कर चलता किया. अर्धशतक बनाने के बाद शॉन मॉर्श भी कुलदीप यादव का शिकार हो गए. हैंड्सकॉम्ब ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 73 रन बनाए.  और एक अच्छी पारी खेलने के बाद भुवनेश्वर ने उन्हें चलता किया. भारत के लिए कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार ने दो-दो विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया आखिरी 5 ओवरों में 59रन बटोरने में कामयाब रहा.

इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या और केएल राहुल नहीं खेल रहे हैं. दोनों को शो में कमेंट विवाद पर जांच पूरी होने तक बीसीसीआई ने निलंबित करने का फैसला किया है. हार्दिक पंड्या की जगह रवींद्र जडेजा को इलेवन में जगह दी गई है. निश्चित ही, इससे ड्रेसिंग रूम पर थोड़ा असर जरूर पड़ेगा, लेकिनटे्ट सीरीज 2-1 से जीतकर आ रही भारतीय का मनोबल निश्चित तौर पर कहीं ऊंचा है. 

 

 

 

 

INDIA vs AUSTRALIA 1st ODI LIVE UPDATES

भारत का सातवां विकेट गिरा, रोहित के 133 रन
45 ओवर बाद भारत...
रोहित ने 44वें ओवर में जड़ा 1 छ्क्का, 1 चौका
43वें ओवर बाद भारत का हाल..

रोहित के सामने मैच जिताने की चुनौती...
41 ओवर बाद भारत..
रोहित ने जड़ा 22वां शतक..40 ओवर बाद यह स्कोर है भारत का
रोहित शर्मा ने 39वें ओवर में जड़े 3 चौके...
36 ओवर बाद टीम इंडिया..
धोनी 51 रन बनाकर आउट, रोहित के साथ निभाई 138 रन की साझेदारी
धोनी ने चौक जड़कर पूरा किया अर्द्धशतक
30 ओवर बारत भारत 3 पर 133 रन...
28 ओवर बाद भारत 3 पर 112 रन...
रोहित ने जड़ा अर्धशतक...भारत सौ के नजदीक..
23 ओवर बाद भारत 3 पर 86 रन...
20 ओवर बाद भारत की तस्वीर
रोहित का एक और छक्का...
धोनी और रोहित के बल्ले से निकले बड़े शॉट..
उबारे में जुटे हैं रोहित व धोनी...
10 ओवर बाद...ये है हाल..!
धोनी व रोहित उबार पाएंगे भारत को ..?
5 ओवर बाद भारत 3 पर 11..
रिचर्डसन ने तीसरे ओवर में कोहली और रायुडु को चलता किया
3 ओवर बाद भारत का हाल...
शिखर नहीं खोल सके खाता..नए बल्लेबाज विराट और रोहित क्रीज पर
ऑस्ट्रेलिया ने दिया भारत को 290 का टारगेट...
49 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया
48 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया....
भुवनेश्वर कुमार ने दिया झठा झटका, हैंड्सकॉम्ब के 73 रन
शमी के फेंके 47वें ओवर में 8 रन..
46वें ओवर में भुवनेश्वर को 2 चौके...
45वें ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया
44वें ओवर में कुलदीप यादव खा गए दो छ्क्के
43 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया की तस्वीर..
कुलदीप यादव ने मॉर्श को आउट कर लिया दूसरा विकेट
खलील के 36वें ओवर में आए 2 चौके...
उस्मान ख्वाजा ने पचासा जड़ खराब शुरुआत से उबारा...
ऑस्ट्रेलिया पारी के आधे ओवर तो हो गए..
23 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया का हाल...
20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया की तस्वीर
उस्मान ख्वाजा और शॉन मार्श ले रहे हैं लोहा..
ये है 14 ओवर बाद की कहानी
उस्मान ख्वाजा के साथ शॉन मार्श क्रीज पर
लो जी, कुलदीप यादव ने दे दिया कंगारुओं को दूसरा झटका!
भारत को अभी भी दूसरे विकेट की तलाश
7 ओवर बाद की ऑस्ट्रेलियाई तस्वीर
खलील के चौथे ओवर में लग गए 2 चौके...
भुवनेश्वर ने कप्तान फिंच को सस्ते में समेटा, 6 रन ही बना सके फिंच
2 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया के बिना नुकसान के 8 रन
ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग शुरू, दोनों ओपनर क्रीज पर

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: