स्मिथ बने साल 2017 के शहंशाह
इस नाबाद शतक के साथ ही स्टीव स्मिथ इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उनसे ज्यादा रन सिर्फ चेतेश्वर पुजारा (1140,), डीन एल्गर (1128), विराट कोहली (1059), डी करुणारत्ने (1031) और (1003) दिनेश चंडीमल ने बनाए.स्टीव स्मिथ ने साल 2017 का समापन 1303 रन के साथ किया.
It's yet another century for @stevesmith49! His 23rd in Tests and third of this #Ashes series!#AUSvENG LIVE: https://t.co/b0aqBoGaxN pic.twitter.com/ZjOzGmhHF2
— ICC (@ICC) December 30, 2017
यहां गावस्कर को मात देने से 2 पारी से चूके स्मिथ
यह मसला सबसे कम पारियों में 23 शतक बनाने का है. इस मामले में कंगारू कप्तान अब तीसरी पायदान पर पहुंच गए हैं. हालांकि, वह सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने से बस दो पारी से चूक गए नजर डालिए कि किस दिग्गज बल्लेबाज ने कितनी पारियों में अपना 23वां शतक जड़ा:-
नाम पारी
सर डॉन ब्रेडमैन 58
सुनील गावस्कर 109
स्टीव स्मिथ 110
मोहम्मद यूसुफ 122
सचिन तेंदुलकर 123
A record for Smith, Root's birthday present and The Barmy Army's new member, check out what social media was saying in our Ashtag social round-up! https://t.co/B1x2uo4DS2 #Ashes #AUSvENG pic.twitter.com/1tiIGyc7yu
— ICC (@ICC) December 30, 2017
यह भी पढ़ें : AUS VS ENG : 'कुछ ऐसे' वीरेंद्र सहवाग के सिर पर सवार हुए एलिस्टर कुक!
सर्वाधिक शतकवीर कप्तानों में नंबर-2
अभी तक बतौर कप्तान टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (25) ने बनाए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 19 शतकों के साथ दूसरी पायदान पर हैं. अब स्टीव स्मिथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए हैं. यह भी संयोग है कि बाकी दो कप्तान भी ऑस्ट्रेलिया के ही हैं. एलन बॉर्डर और स्टीव वॉ और अब स्टीव स्मिथ तीनों के बतौर कप्तान 15 शतक हैं.
Most runs across four consecutive calendar years:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) December 30, 2017
5077 - Ricky Ponting, 2003-2006 (83 inns)
4987* - STEVEN SMITH, 2014-2017 (79 inns)
4986 - Matthew Hayden, 2001-2004 (90 inns)
4975 - Matthew Hayden, 2002-2005 (94 inns)
4808 - Ricky Ponting, 2002-2005 (81 inns)#Ashes
अपनी धरती पर सबसे कम पारियों में 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज और उनका क्रम
नाम पारी
ब्रेडमैन (ऑस्ट्रेलिया) 37
जावेद मियांदाद (पाक) 49
स्टीव स्मिथ (ऑस) 49
सर गैरी सोबर्स (विंडीज) 51
मोहम्मद यूसुफ (पाक) 51
मैथ्यू हेडेन (ऑस्ट्रेलिया) 51
यह भी पढ़ें : VIDEO: आप ही बताइए कि ये आउट है या नहीं? जमकर मचा इस कैच पर बवाल
नॉथन लियॉन बन गए साल के सिकंदर!
साल 2017 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के नॉथन लियॉन बाजी मारने में कामयाब रहे. चलिए देखिए किसने कितने विकेट इस साल लिए.
नाम विकेट
नॉथन लियॉन (ऑस्ट्रेलिया) 63
कैसिगो रबाडा (द. अफ्रीका) 57
आर अश्विन (भारत) 56
जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) 55
रवींद्र जडेजा (भारत) 54
रंगाना हेरथ (श्रीलंका) 52
He does it again! Another spectacular innings from our skipper Steve Smith. AUS 4/250 #Ashes pic.twitter.com/NISi3TY1RL
— Wide World of Sports (@wwos) December 30, 2017
यह भी पढ़ें : AUS VS ENG: अब सर डॉन ब्रेडमैन के 'इन रिकॉर्डों' पर स्टीव स्मिथ ने दी दस्तक!
अपने जन्मदिन के दिन विकेट लेने वाले जो रूट इंग्लैंड के सिर्फ दूसरे कप्तान हैं.
नाम कप्तान
23 दिसम्बर 1924 ऑर्थर गिलिगन
30 दिसम्बर 2017 जो रूट
VIDEO : गौतम गंभीर ने कुछ दिन पहले एनडीटीवी से बातचीत में बहुत अहम मुद्दों पर बेबाकी से राय दी.Had a good birthday made brilliant by the best fans in the world! #barmyarmy #lovethemforever pic.twitter.com/ZdYhIOwsvv
— Joe Root (@root66) December 30, 2017
स्टीव स्मिथ ने साल का समान सर्वाधिक रनों के साथ करके आने वाले साल में भी धमाल मचाने के संकेत दे दिए हैं. साथ ही, इस बात के भी कि उनका साल 2017 का आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनना करीब-करीब तय है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं