- एशेज 2025 के पहले टेस्ट मैच में पर्थ की पिच पर पहले दिन 19 विकेट गिरने का नजारा देखने को मिला था
- पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने पहले दिन 16 विकेट गिरने की स्थिति को बेहद असामान्य बताया था
- आकाश चोपड़ा ने पिच की गुणवत्ता और बल्लेबाजी की खराबी पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए
दुनिया के करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों के लिए शुक्रवार का दिन एक अलग ही दिन था. वजह थी कि एशेज 2025-26 (Ashes 2025) के तहत पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Aus vs Ing) के बीच पहले टेस्ट का आगाज हुआ, लेकिन पहले ही दिन जो हाल देखने को मिला, उससे खासकर भारत के पूर्व क्रिकेटरों और फैंस को मजे लेने का मौका मिल गया. वजह यह रही कि ईडेन गॉर्डन की पिच को लेकर हाल ही में तमाम पश्चिमी देशों के क्रिकेटर अपनी ही हांक रहे थे, लेकिन जब पर्थ टेस्ट के पहले ही दिन 19 विकेट गिर गए, तो इस बात को लेकर भारतीयों के कान खड़े हो गए. आकाश ने एक के बाद एक X पर कई मैसेज पोस्ट किए.
आकाश ने यह मैसेज तब पोस्ट किया, जब दिन का 17वां विकेट नहीं ही गिरा था. चोपड़ा ने लिखा, ' पहले दिन 16 विकेट पहले ही गिर चुके हैं. जो आज हुआ, वह मैंने ज्यादा नहीं देखा है. अब जबकि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी, तो क्या यह कहना उचित होगा कि यह बल्लेबाजी के लिए एक अच्छी पिच है? क्या यह अनप्लेबल बॉलिंग है? खराब बल्लेबाजी? आपका क्या अनुमान है?
16 wickets already on day-1.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 21, 2025
Haven't seen much of today's #AusvEng
Since England won the toss and batted, is it fair to assume that it's a decent pitch to bat?
Unplayable bowling? Poor batting? What's your assessment, Cricket Twitter/X?
आकास ने फिर एक मैसेज 19 विकेट गिरने के बाद किया. चोपड़ा ने लिखा कि अगर यही भारत में हो गया होता, तो इसे टेस्ट क्रिकेट की डेथ करार दिया जाता
Make that 19 wickets 🫣😶
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 21, 2025
Such an ‘outcome' on a subcontinental pitch would've meant the death of Test cricket. 🤣😂
Peak hypocrisy??
Again, maintaining that I'm only following the score…haven't watched the game. That's why used the word ‘outcome'. #Ashes2025 #AusvEng
इस विषय को चोपड़ा ने आखिरी पोस्ट के साथ खत्म किया सवाल के साथ. उन्होंने लिखा, अगर पिच खराब नहीं है, तो इस बल्लेबाजी के बारे में आप क्या कहेंगे
And if it's NOT the pitch…what does it say about the batting standard on display? Disclaimer: I'm depending on Cricket Twitter/X to give an informed opinion on the conditions/cricket. https://t.co/WXbabQKJnP
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 21, 2025
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं