मीरपुर:
बांग्लादेश के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप टी20 के एक मुकाबले में श्रीलंका ने गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 14 रन से हरा दिया। श्रीलंका से मिले 130 रन के लक्ष्य के आगे यूएई निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 115 रन ही बना पाई।
यूएई की तरफ से सबसे ज्यादा 37 रन विकेटकीपर बल्लेबाज स्वपनिल पाटिल ने बनाए। पाटिल के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिकने का माद्दा नहीं दिखा पाया। यूएई की पारी में दूसरा सर्वाधिक स्कोर 16 रन एक्स्ट्रा के रूप में बने। श्रीलंका की ओर से कप्तान मलिंगा ने 26 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि नुवान कुलसेखरा ने तीन और रंगना हेराथ ने 2 विकेट चटकाए।
इससे पहले यूएई के गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के कारण टीम श्रीलंका को निर्धारित 20 ओवरों में 129 रनों पर ही रोकने में कामयाब रही। श्रीलंका की तरफ से सलामी बल्लेबाज दिनेश चांडिमाल ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। उनके अलावा तिलकरत्ने दिलशान ने 27 रनों का योगदान दिया। श्रीलंका के कुल आठ खिलाड़ी ही आउट हुए।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी यूएई की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट अमजद जावेद ने लिए। श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही। चांडिमाल और दिलशान ने पहले विकेट के लिए 9.3 ओवरों में 68 रनों की साझेदारी की। श्रीलंका का पहला विकेट दिलशान के रूप में गिरा।
इस विकेट के बाद यूएई ने मैच में शानदार वापसी की और उनके गेंदबाज लगातार विकेट लेने के साथ-साथ रन रोकने में भी कामयाब रहे। दिलशान के बाद आए मिलिंदा श्रीवर्धने (6) 79 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट दिए। दूसरे छोर पर खड़े चांडिमाल अपना अर्धशतक पूरा कर 89 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 39 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्का लगाया।
चांडिमाल के आउट होने के बाद श्रीलंका की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूस (10) पर थी, लेकिन उन्होंने भी निराश किया। निचले क्रम में मैथ्यूस के अलावा चमारा कापुगेदरा (10) ही दहाई के अंक तक पहुंच सके। श्रीलंका के कुल चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके।
यूएई की तरफ से अमजद के अलावा मोहम्मद नावेद और मोहम्मद शहजाद ने दो-दो विकेट लिए। रोहन मुश्तफा को एक विकेट मिला।
- साथ में एजेंसी इनपुट
यूएई की तरफ से सबसे ज्यादा 37 रन विकेटकीपर बल्लेबाज स्वपनिल पाटिल ने बनाए। पाटिल के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिकने का माद्दा नहीं दिखा पाया। यूएई की पारी में दूसरा सर्वाधिक स्कोर 16 रन एक्स्ट्रा के रूप में बने। श्रीलंका की ओर से कप्तान मलिंगा ने 26 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि नुवान कुलसेखरा ने तीन और रंगना हेराथ ने 2 विकेट चटकाए।
इससे पहले यूएई के गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के कारण टीम श्रीलंका को निर्धारित 20 ओवरों में 129 रनों पर ही रोकने में कामयाब रही। श्रीलंका की तरफ से सलामी बल्लेबाज दिनेश चांडिमाल ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। उनके अलावा तिलकरत्ने दिलशान ने 27 रनों का योगदान दिया। श्रीलंका के कुल आठ खिलाड़ी ही आउट हुए।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी यूएई की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट अमजद जावेद ने लिए। श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही। चांडिमाल और दिलशान ने पहले विकेट के लिए 9.3 ओवरों में 68 रनों की साझेदारी की। श्रीलंका का पहला विकेट दिलशान के रूप में गिरा।
इस विकेट के बाद यूएई ने मैच में शानदार वापसी की और उनके गेंदबाज लगातार विकेट लेने के साथ-साथ रन रोकने में भी कामयाब रहे। दिलशान के बाद आए मिलिंदा श्रीवर्धने (6) 79 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट दिए। दूसरे छोर पर खड़े चांडिमाल अपना अर्धशतक पूरा कर 89 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 39 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्का लगाया।
चांडिमाल के आउट होने के बाद श्रीलंका की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूस (10) पर थी, लेकिन उन्होंने भी निराश किया। निचले क्रम में मैथ्यूस के अलावा चमारा कापुगेदरा (10) ही दहाई के अंक तक पहुंच सके। श्रीलंका के कुल चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके।
यूएई की तरफ से अमजद के अलावा मोहम्मद नावेद और मोहम्मद शहजाद ने दो-दो विकेट लिए। रोहन मुश्तफा को एक विकेट मिला।
- साथ में एजेंसी इनपुट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बांग्लादेश, शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, एशिया कप टी20, श्रीलंका, यूएई, अरब अमीरात, Asia Cup 2016, Asia Cup, Lasith Malinga, Sri Lanka, UAE