
- अध्यक्ष नजम सेठी ने एशिया कप में न खेलने के फैसले के भारी आर्थिक नुकसान की बात कही
- पाकिस्तान पर पंद्रह मिलियन डॉलर के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से भी सजा मिल सकती थी
- पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भावुकता में एशिया कप का बहिष्कार करने की धमकी दी थी लेकिन बाद में खेल जारी रखा
यूएई (UAE) में खेले जा रहे एशिया कप (Asia Cup 2025) में पिछले दिनों भारत-पाकिस्तान मुकाबले में हुए हैंडशेक (Handshake controversy) के बाद यूएई के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान के एक घंटे के बाद हुए ड्रामे की पोल अब उससे जुड़े पूर्व दिग्गज ही खोल रहे हैं. PCB के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी (Najam Sethi) ने कहा है कि अगर पाकिस्तान एशिया कप में न खेलने का फैसला करता, तो उसे 15 मिलियन (करीब 132.10 करोड़ भारतीय रुपये ) के नुकसान के अलावा अलगे से जुर्माना भी झेलना पड़ता. बात यहीं तक ही सीमित नहीं रहती, इसके अलग पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) से भी सजा झेलनी पड़ सकती थी.
pic.twitter.com/th2Oekkvzj
— Kashif (@KashifNdmCric) September 19, 2025
Najam Sethi said: Mahsin Naqvi had decided to withdraw from the Asia Cup. My friends told me, 'Don't go, don't help them.' I didn't even go to help Mahsin Naqvi. If what Mahsin Naqvi was doing had happened, Pakistan would have suffered irreparable damage,…
Najam Sethi said :-
— Mir Hamza Mughal (@2Mirhamzamughal) September 19, 2025
"Mohsin Naqvi had decided to withdraw from the Asia Cup. My friends told me don't go don't help them. I wasn't even planning to help Naqvi. If what he was attempting had succeeded Pak would have suffered irreparable damage along with ICC penalty $15 millions" pic.twitter.com/ywh8TIDfdg
सेठी ने समां टीवी से बातचीत में कहा, ' पीसीबी अध्यक्ष पलों के वेग में बह गए थे औ उन्होंने भाव में आकर टूर्नामेंट का बहिष्कार करने की धमकी दे दी थी. लेकिन फिर उनके संभावित परिणाम के बताने के बाद मोहिसन ने पाकिस्तान टीम को यूएई के खिलाफ मैदान पर उतरने की इजाजत दी.'
Mohsin Naqvi in a moment of emotion had decided to withdraw from the Asia Cup claims Najam Sethi.#AsiaCup2025 pic.twitter.com/W5Tay1mVxo
— Mohammad Ashir Asif (@ashirasif48) September 19, 2025
सेठी ने कार्यक्रम में कहा, 'पैदा हुए माहौल के आगे में मोहसिन नकवी ने एशिया कप के बहिष्कार की बात कही थी. मेरे दोस्तों ने मुझ से कहा था कि आप मत जाओ, आप उनकी मदद मत करो. मेरा मन भी मोहसिन की मदद न करने का था. लेकिन अगर उसकी कोशिश सफल होत जाती है, तो पाकिस्तान को बहुत ही बड़ा नुकसान उठाना पड़ता. आईसीसी के दंड (आर्थिक और बाकी) से अलग पीसीबी को 15 मिलियन डॉलर का नुकसान झेलना पड़ता.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं