क्रिकेट में चंद पल ही खिलाड़ी विशेष को जीरो से हीरो और हीरो से जीरो में तब्दील में कर देता है. सालों पहले ऐसा शारजाह में जावेद मियांदाद के रूप में देखने को मिला था, तो अब पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि वैश्विक क्रिकेट में 19 साल के नसीम शाह (Naseem Shah) के चर्चे जोर-शोर से हो रहे हैं. फैंस की आंखों के सामने अफगानिस्तान की जीत के बाद नसीम शाह के जश्न की तस्वीरें कौंध रही हैं. वास्तव में यह नसीम ही थे, जिन्होंने आखिरी ओवर में लगातार दो छक्के जड़कर तब पाकिस्तान को मुकाबला जिताया, जब लगभग सभी ने यह मान लिया था कि अफगानिस्तान की जीत महज औपचारिकता भर बाकी बची है. लेकिन इसी का नाम क्रिकेट है. बहरहाल, अब यह सामने निकलकर आया है कि नसीम शाह ने यह कारनामा अपने नहीं, बल्कि मांगे हुए उधार के बल्ले से किया था.
The bat with which he struck the two last-over sixes @iNaseemShah decides to auction the bat gifted to him by @MHasnainPak for a charitable cause. #AsiaCup2022 pic.twitter.com/uCF1loEXCT
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 8, 2022
पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर से एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उसके तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन ने बताया कि नसीम ने जो छक्का जड़ने का कारनामा किया, वह उनके बल्ले से किया था. और वह इस बल्ले को नसीम को गिफ्ट करना चाहते हैं.
मिले इस यादगार तोहफे पर नसीम ने हसनैन का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वह इस बल्ले को नीलामी में लगा रहे हैं. और इससे जो भी रकम जाएगी, वह उसका पचास फीसदी हिस्सा पाकिस्तान में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दान में देंगे. नसीम का यह बड़ा फैसला बताता है कि वह दुनिया के नक्शे पर उभरते हुए एक बेहतरीन क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि एक अच्छे इंसान भी हैं. फैंस भी नसीम के इस फैसले की जमकर सराहना कर रहे हैं.
Excellent @iNaseemShah
— Muhammad Tahir khan (@tahirthe12thman) September 8, 2022
Thanks to @MHasnainPak
Please guys
Come forward and do a good price in auction,
The money will go to flood victims
I'm bidding £1000 for it. The happiness the bat provided was priceless.
— Aatif Nawaz (@AatifNawaz) September 8, 2022
यह भी पढ़ें:
पहले टी20 शतक के साथ ही विराट कोहली ने बना दिए ये 8 बड़े रिकॉर्ड
'तो क्या मैं खुद बाहर बैठ जाऊं' विराट के ओपनिंग करने के सवाल पर बोले के एल राहुल
'आसिफ अली को आईसीसी ने दे दी सजा, कर दी ऐसी कार्रवाई
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं