
टीम रोहित ने जारी एशिया कप (Asia Cup 2022) में हांगकांग को 40 रन से हराकर सुपर-4 में जगह भले ही बना ली हो, लेकिन भारत का शीर्ष क्रम दिग्गजों के बीच चिंता का विषय बना हुआ है. कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल पिछले दोनों ही मैचों में सस्ते में आउट हुए हैं और इससे आलोचकों को इनकी ओर नजरें गड़ाने का मौका दे दिया है. अब ये दोनों हांगकांग के खिलाफ नहीं चले, तो यही वजह रही कि दस ओवर के बाद भारत का स्कोर इस टीम के खिलाफ भी सत्तर ही रन था. यह तो आखिरी में सूर्यकुमार यादव थे, जिन्होंने आतिशी अंदाज से एक मजबूत स्कोर दिला दिया. लेकिन पूर्व क्रिकेटर खुश नहीं हैं. धीमी बल्लेबाजी के लिए कोहली पर उंगली उठाने के बाद अब भारत के लिए खेल चुके पूर्व पेसर डोडा गणेश ने शीर्ष तीन बल्लेबाजों को ढीली बल्लेबाजी के लिए लताड़ लगायी है.
Can't expect SKY and the other middle order batsmen to bail you out every time for the top three's lackadaisical approach. High time the elephant in the room is addressed. This simply can't continue #DoddaMathu #CricketTwitter #AsiaCup
— ದೊಡ್ಡ ಗಣೇಶ್ | Dodda Ganesh (@doddaganesha) September 1, 2022
यह भी पढ़ें: T20 World Cup: इंग्लैंड ने किया टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, इस दिग्गज की हुयी छुट्टी
जाफर ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा कि मैं कोहली की बल्लेबाजी के बहाव को लेकर अभी भी चिंतित हूं. उनकी बल्लेबाजी में वह प्रवाह नहीं दिख रहा है, जो हम पहले पूर्व में देख चुके हैं. सभी को पहले इसके दर्शन हो चुके हैं. और मैं नहीं सोचता कि अभी तक हमें ऐसा प्रवाह देखने को मिला है. पूर्व ओपनर ने कहा कि कोई भी बल्लेबाज विराट कोहली के साथ 140-150 के स्ट्राइक- रेट से रन नहीं बना रहा है, तो मैं सोचता हूं कि भारत परेशानी में है. उन्होंने कहा कि आपको ऐसे खिलाड़ी को खिलाना है, जो बेहतर स्ट्राइक-रेट से बल्लेबाजी कर रहा है. अगर सूर्यकुमार ने आतिशी अंदाज नहीं दिखाया होता, तो भारत का स्कोर 150 या 160 का होता और यह स्कोर बहुत ही जोखिम भा होता.
वहीं, डोडा गणेश ने ट्विटर पर लिखा, "इस बात की उम्मीद नहीं की जा सकती कि हर बार सूर्यकुमार यादव या मिड्ल ऑर्डर में कोई दूसरा बल्लेबाज शीर्ष तीन बल्लेबाजों के ढुलमुल प्रदर्शन की भरपायी करेगा. इस समस्या के सुधार का यह सर्वोच्च समय है. इसे जारी नहीं रखा जा सकता." डोडा से पहले दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी धीमी बल्लेबाजी के लिए केएल की आलोचना करते हुए लिखा था कि अगर वह इसी तरह बल्लेबाजी करते हैं, तो उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
* हांगकांग के आयुष शुक्ला का शिकार बने रोहित शर्मा, 19 वर्षीय गेंदबाज को नहीं पढ़ पाए भारतीय कप्तान
Asia Cup 2022 की सबसे बड़ी कवरेज देखिए सिर्फ NDTV Sports Hindi पर, VIDEO देखने के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं