विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2018

ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, पाकिस्तान को धोया तो टीम इंडिया का तोड़ा था सपना, 'चीते' की तरह हमला करता है बांग्लादेश

आंकड़ों पर नजर डालें तो कई बार बांग्लादेश बड़ी टीमों को चौंका चुका है. बांग्लादेश से मिली हार का जिक्र सचिन तेंदुलकर ने अपनी आत्मकथा में भी की है.

ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, पाकिस्तान को धोया तो टीम इंडिया का तोड़ा था सपना, 'चीते' की तरह हमला करता है बांग्लादेश
India vs Bangladesh : आज एशिया कप में है भारत-बांग्लादेश का मुकाबला
नई दिल्ली: India vs Bangladesh लाइव स्कोर: बांग्लादेश के 2 गेंदबाज टीम इंडिया के लिये बन सकते हैं खतरा, बाजी पलटने में हैं माहिरजब ऑस्ट्रेलिया का तोड़ दिया था घमंडएशिया कप : इंग्लैंड से बुरी तरह पस्त टीम इंडिया कैसे करेगी मजबूत पाकिस्तान का मुकाबला, 'छुपारुस्तम' भी सरदर्द, 18 बड़ी बातेंमजबूत न्यूजीलैंड को भी हराया


अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 136 रनों से रौंदा, बर्थडे ब्वॉय राशिद खान मैन ऑफ द मैच

पाकिस्तान को भी धोया
वैसे तो क्रिकेट में मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच देखने लायक होता है लेकिन बांग्लादेश भी पाकिस्तान को अपना चिर प्रतिद्वंदी मानता है. 1999 में इंग्लैंड में हुए विश्वकप में बांग्लादेश ने पाकिस्तान जैसी मजबूत को धो दिया था. बांग्लादेश ने पाकिस्तान के सामने 224 रनों का लक्ष्य रखा था. फॉर्म में चल रहे पाकिस्तान के लिए यह कोई बड़ा लक्ष्य नहीं था लेकिन बांग्लादेशी गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और पूरी पाकिस्तान की टीम 161 रनों पर पवेलियन लौट गई. 

Asia Cup 2018: सुपर 4 मुकाबले आज से, टीमों के मजबूत- कमजोर पक्ष, इन खिलाड़ियों पर होगी खास नजर...

तोड़ा था टीम इंडिया का सपना
जब 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर ने कहा था कि यह मेरे करियर का सबसे खराब दौर था... साल 2007 में टीम इंडिया विश्वकप जीतने के इरादे से मैदान में गई. सचिन, सहवाग, द्रविड़ और गांगुली जैसे सितारों से सजी टीम ने बांग्लादेश के सामने सिर्फ 191 रन ही बना पाई थी. लेकिन बांग्लादेश की ओर से मुशफ़िकुर रहीम, साक़िब अल हसन और तमीम इक़बाल के अर्द्धशतकों के दम पर 5 विकेट पर जीत दर्ज की. इस हार से भारत का बोरिया-बिस्तर बंध गया और वह शुरू में ही विश्वकप से बाहर हो गई. 

Asia cup 2018: 'इस मामले' में तो रोहित शर्मा ने सभी को पानी पिला डाला

दक्षिण अफ्रीका को भी चौंका दिया
इसी विश्वकप में भारत को हराने के बाद बांग्लादेश की टीम सुपर-8 में पहुंच गई और सामने थी दक्षिण अफ्रीका की टीम. बांग्लादेश ने 251 रनों का लक्ष्य दिया. एक बार फिर बांग्लादेशी 'चीतों' ने पलटवार किया और दक्षिण अफ्रीका की टीम 184 रनों पर ढेर हो गई.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: