यह ख़बर 14 नवंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

स्टॉक बॉल पर ध्यान दे अश्विन : धोनी

खास बातें

  • भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार को अपने स्पिन ट्रंप कार्ड रविचंद्रन अश्विन की उनकी गेंदबाजी में विविधता के लिए तारीफ करते हुए कहा कि इस गेंदबाज को अपनी ऑफ ब्रेक का उपयोग स्टॉक बॉल के रूप में करना चाहिए।
अहमदाबाद:

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार को अपने स्पिन ट्रंप कार्ड रविचंद्रन अश्विन की उनकी गेंदबाजी में विविधता के लिए तारीफ करते हुए कहा कि इस गेंदबाज को अपनी ऑफ ब्रेक का उपयोग स्टॉक बॉल के रूप में करना चाहिए।

धोनी से पाकिस्तानी ऑफ स्पिनर सईद अजमल से अश्विन की तुलना के बारे में पूछा गया उन्होंने कहा, ‘‘अश्विन के पास विविधता है। वह प्रत्येक गेंद गुगली, आफ स्पिन, लेग स्पिन, कैरम बाल कर सकता है। वह अधिकतर हालांकि ऑफ स्पिन करता है। मैं समझता हूं कि उसके लिये अपनी स्टॉक बॉल पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कहा ‘‘वे दोनों अलग तरह के गेंदबाज हैं। उनकी तुलना करना सही नहीं होगा। अजमल का ‘दूसरा’ लाजवाब है और जब वह दायें हाथ के बल्लेबाज के लिए बाहर जाती है तो उसमें तेजी होती है। वह खास है।’’

धोनी भारत में टेस्ट क्रिकेट के भविष्य के लिए कोई खतरा नहीं मानते। उन्होंने कहा, ‘‘सप्ताह के दिनों में बड़ी संख्या में लोगों का पहुंचना मुश्किल है क्योंकि निजी क्षेत्र में काम करते हुए भारत को खेलते हुए देखने के लिए छुट्टी लेना आसान नहीं होता। यह बहुत अहम पहलू है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कई बार ऐसा होता है जबकि टेस्ट मैचों के लिये स्टेडियम भरे होते हैं। अब भी टेस्ट मैचों के लिये बड़ी संख्या में लोग आते हैं। हमने छोटे शहरों में भी ऐसा देखा है। मुझे नहीं लगता है कि टेस्ट मैचों को खतरा है। टेस्ट क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है।’’

कुक ने स्वीकार किया कि वह मैच के लिए तैयार पिच के बारे में कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘24 या 48 घंटे में विकेट में काफी बदल जाता है। कल यह काफी सूखा लग रहा था और फिलहाल मैंने इसे नहीं देखा है। पिच को दोबारा तैयार किया गया है और विकेट से जुड़े आंकड़े अधिक मायने नहीं रखते।’’

सलामी जोड़ीदार और कप्तान एंड्रयू स्ट्रास के संन्यास के बाद कप्तान के रूप में यह कुक का पहला टेस्ट भी होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘बेशक मैं रोमांचित हूं, थोड़ा नर्वस भी हूं लेकिन कप्तानी का मुझे गर्व है। अगले टेस्ट में कुछ भी होगा लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि दीर्घकाल में मैं अच्छा काम करूंगा। मुझे अच्छे नतीजे हासिल करने की उम्मीद है।’’

कुक ने कहा, ‘‘मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने की कोशिश करूंगा। मैं वनडे में जो कर रहा हूं उससे कुछ भी अलग करने की कोशिश नहीं करूंगा। आप जो हैं उसे नहीं बदल सकते।’’ कुक ने कहा कि बल्लेबाज केविन पीटरसन को लेकर टीम को जो भी परेशानी थी वह अब इतिहास की बात है।

उन्होंने कहा, ‘‘कप्तान के रूप में उसके जैसे विश्व स्तरीय बल्लेबाज का टीम में शामिल होना शानदार है। वह मैच का रूख काफी तेजी से बदल सकता है जैसा कि उसने कोलंबो में किया। हमारे लिए उसने उस तरह मैच जीते जिस तरह दुनिया के काफी लोगों ने नहीं किया।’’

कुक ने कैंसर से उबरने के बाद वापसी करने वाले युवराज सिंह की भी जमकर तारीफ की। इंग्लैंड के कप्तान ने कहा, ‘‘वापसी करना उसकी बेजोड़ उपलब्धि है। कैंसर होना और इसके बाद वापसी करना और दोबारा क्रिकेट खेलना शानदार है। मुझे खुशी है कि उसने वापसी की। उम्मीद करता हूं कि वह काफी रन नहीं बनाएगा।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, ‘‘मैं युवराज को उतनी अच्छी तरह नहीं जानता लेकिन उसने कैंसर से वापसी करते हुए इतना अच्छा प्रदर्शन किया है। उसने दो हफ्ते पहले दोहरा शतक (घरेलू दलीप ट्रॉफी प्रतियोगिता में) बनाया। मुझे नहीं पता कि वह इससे कैसे निपटेगा लेकिन अब तक उसने जो किया है वह बेहतरीन है।’’