
दिमुथ करूणारत्ने (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्पिनर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार.
कहा,‘मुझे पता है कि जडेजा और अश्विन विकेटों के भूखे होंगे.
कहा, उन्हें कोई मौका नहीं देना होगा और अपने बेसिक्स पर अडिग रहना होगा.
उन्हें कोई मौका नहीं देना होगा और अपने बेसिक्स पर अडिग रहना होगा.’ उन्होंने कहा, ‘मैं ढीली गेंदों का इंतजार करूंगा और बेसिक्स पर डटा रहूंगा.
यह भी पढ़ें : रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की भारतीय टीम में होगी वापसी
यदि इससे काम नहीं बनता है तो मैं कुछ अलग करके गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश करूंगा.’ पाकिस्तान के खिलाफ पिछले महीने दूसरे टेस्ट में कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 196 रन की पारी खेलने वाले करूणारत्ने ने कहा कि भारत के खिलाफ बनाये 141 रन से उनका आत्मविश्वास बढा.
VIDEO : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की जीत पर क्या बोले सुनील गावस्कर
उन्होंने कहा,‘उस शतक से मुझे काफी आत्मविश्वास मिला. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता. मैं रन बनाने को लेकर लालायित था खासकर अश्विन के खिलाफ. पहले पांच ओवर मैने कोई जोखिम नहीं लिया. यह आसान नहीं था . मैने स्वीप और रिवर्स स्वीप शाट खेले थे. यह मेरी शैली है.’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं