Pakistan Vs Sri Lanka: पाकिस्तान और श्रीलंका (Pak Vs SL) के बीच पहला टेस्ट मुकाबला रावलपिंडी (Rawalpindi Test) में खेला जा रहा है. ये टेस्ट मैच पाकिस्तान के लिए काफी अहम है, क्योंकि 10 साल बाद पाकिस्तान में पहली बार इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेला जा रहा है और पाकिस्तान प्लेइंग 11 के सभी खिलाड़ी पहली बार पाकिस्तान में इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेल रहे हैं. वहीं, मैच के पहले दिन कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) ने दिमुथ करुणार्त्ने (Dimuth Karunaratne) को ऐसी बाउंसर डाली, बचने के लिए करुणार्त्ने झुके लेकिन बॉल उनके कंधे पर जा लगी. जिसके बाद वो गिर गए.
सरपंच पति ने एक ही मंडप पर रचाई पत्नी और साली के साथ शादी, बताई ये वजह
देखें Video:
What a Ball ?
— Tariq Ismail???????? (@Official_Tariq7) December 11, 2019
Young Naseem Shah#PAKvsSL pic.twitter.com/Grm11K0F5H
श्रीलंका के टीम मैच में मजबूत स्थिति में है. श्रीलंका की तरफ से पारी की शुरुआत दिमुथ करुणार्त्ने और ओशादा फर्नांडो ने की. पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने श्रीलंका पर दबाव बनाने की खूब कोशिश की, लेकिन दोनों बल्लेबाज डटे रहे और श्रीलंका के स्कोर को आगे तक ले गए.
Video: आधी रात दो लोगों ने चोरी किया 21 हजार रुपये का प्याज, CCTV में कैद हुआ हादसा
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट खेले थे, जिसमें वो बुरी तरह हारे. अब श्रीलंका पाकिस्तान के साथ उन्हीं के घर में 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलने पहुंची है. 2009 में श्रीलंका की टीम पर आतंकी हमला हुआ था, जिसके बाद पाकिस्तान में कोई इंटरनेशनल टेस्ट मैच नहीं हुआ. श्रीलंका ने 10 साल बाद फिर अपनी टीम को भेजा है. बता दें, इसी साल अक्टूबर में श्रीलंका पाकिस्तान को टी-20 सीरीज हरा चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं