
Ashish Nehra Shows Anger On Gujarat Titans Players: आईपीएल 2025 का एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला बीते कल (29 मार्च) गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. जहां जीटी की टीम मैदान मारने में कामयाब रही. मगर मैच के दौरान अपने निचले क्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन देख गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा कुछ खास प्रसन्न नजर नहीं आए. मैच के दौरान का एक ऐसा पल भी आया जब उन्होंने अपना धैर्य खो दिया. इस दौरान बीच मैदान में उन्हें चिल्लाते हुए पाया गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
मैच के दौरान हैरान कर देना वाला यह पल गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी के दौरान 19वें ओवर में देखने को मिला. विपक्षी टीम की तरफ से दीपक चाहर गेंदबाजी कर रहे थे. चाहर के इस ओवर की पहली ही गेंद पर राहुल तेवतिया थोड़ा सुस्त नजर आए. वह क्रीज के अंदर वापस आ पाते. उससे पहले हार्दिक पंड्या ने एक शानदार थ्रो पर स्टंप की गिल्लियां बिखेर दी. नतीजन उन्हें रन आउट होकर पवेलियन का रुख करना पड़ा.
How I cry when things don't go according to me in my life:
— Prachi Khandelwal (@PrachiK2107) March 29, 2025
😭Unreal reaction Ashish Nehra ji!#GTvsMI #GTvMI #MIvsGT #IPL2025 #AshishNehra pic.twitter.com/Bxig8utYut
लगातार विकेट गिरने से निराश हुए आशीष नेहरा
जीटी की टीम अभी इस बड़े झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि अगले ही गेंद पर शेरफेन रदरफोर्ड भी बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में बाउंड्री लाइन पर सैंटनर के हाथों पकड़ लिए गए. जिसके बाद ड्रेसिंग रूम में मौजूद आशीष नेहरा अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए और उन्हें जोर-जोर से चिल्लाते हुए देखा गया.
गुजरात टाइटंस को मिली जीत
बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाने में कामयाब हुई थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 160 रन तक ही पहुंच पाई. नतीजन उन्हें 36 रनों के अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें- VIDEO: दोस्त बने दुश्मन, बीच मैदान में एक दूसरे से जंग करने के लिए बढे आगे, अंपायर ने किया बीच बचाव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं