
स्टीव स्मिथ ने मैच में नाबाद 141 रन बनाए (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्टीव स्मिथ ने नाबाद 141 रन की पारी खेली
ऑस्ट्रेलियाई पारी 328 रन पर सिमटी
दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 33 रन पर दो विकेट गंवाए
वीडियो: गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की तारीफ लंबे अंतराल बाद वापसी कर रहे पेन 42 गेंदों में दो चौके मारकर एंडरसन की गेंद पर विकेट के पीछे जॉनी बेयरस्टॉ को कैच दे बैठे. मिचेल स्टार्क को ब्रॉड ने पवेलियन भेजा. यहां से स्मिथ ने कमिंस के साथ आठवें विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की. कमिंस की पारी का अंत क्रिस वोक्स ने किया. स्मिथ ने इसके बाद हेजलेवुड (6) के साथ 23 और नाथन लॉयन (9) के साथ 30 रनों की साझेदारी कर टीम को बढ़त दिला दी. स्मिथ 326 गेंदों की पारी में आठ चौके लगाते हुए 141 रन पर नाबाद लौटे. इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन विकेट लिए. एंडरसन और मोइन अली को दो-दो सफलताएं मिलीं. क्रिस वोक्स, जैक बॉल, जो रूट को एक-एक सफलता मिली. अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड को 11 के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा. इंग्लैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज एलिस्टर कुक (7) को हेजलेवुड ने स्टार्क के हाथों कैच करा दिया. जेम्स विंसे (2) को हेजलेवुड ने अपना दूसरा शिकार बनाया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं