विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2015

एशेज सीरीज शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग तेज

एशेज सीरीज शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग तेज
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की फाइल फोटो
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम ऐशेज़ के लिए तैयारियों में जुटी हैं। इस बीच दोनों टीमों की तरफ़ से जुबानी जंग भी जारी है। अब तक माइकल क्लार्क विरोधियों के बात का जवाब दे रहे थे लेकिन अब दूसरे कंगारू खिलाड़ियों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। ऐशेज़ सीरीज़ का पहला टेस्ट 8 जुलाई से कार्डिफ़ में खेला जाएगा।

चुनौती शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी प्रोमोशनल इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं। कुछ दिन पहले इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रेम स्वॉन ने कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की सबसे कमज़ोर कड़ी नेथन लियॉन है, बयान ने लियॉन का यहां भी पीछा नहीं छोड़ा।

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल ऑफ़-स्पिनर बने लियॉन ने भी स्वान की बातों का खुलकर जवाब दिया। लियॉन ने कहा, 'मैं अब तक 41 टेस्ट खेल चुका हूं और हर समय मैं टीम की कमज़ोर कड़ी रहा हूं। स्वान के बयान से मुझे कुछ फ़र्क नहीं पड़ता।' 27 साल के लियॉन, ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे कम उम्र में 100 विकेट लेने वाले स्पिनर भी हैं।

उन्होंने क़रीब 18 महीने पहले इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेलते हुए टिम ब्रैसनन का विकेट लेकर ये मुकाम हासिल किया था। लियॉन ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले 18 महीने के सफ़र पर ख़ुशी जताई और कहा, 'पिछले 18 महीने टीम के लिए काफ़ी अच्छे रहे हैं। भारत और वेस्ट इंडीज़ के साथ सीरीज़ में जीत मिली इससे खिलाड़ियों में उत्साह है।

इस दौरान जो भी ख़राब हुआ उसे भुलाकर टीम सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रही है।' स्वान ने स्टीवन स्मिथ को भी तकनीकी तौर पर कमज़ोर बल्लेबाज़ बताया था जिसका जवाब तेज़ गेंदबाज़ पीटर सिड्ल ने दिया।

सिड्ल ने कहा, 'अगर आप इन खिलाड़ियों के पिछले कुछ सालों के रिकॉर्ड को देखेंगे तो पता चल जाएगा। स्मिथ की बल्लेबाज़ी औसत से पता चल जाएगा कि वो दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं। वहीं लियॉन तो उम्र बढ़ने के साथ और बेहतर होते जा रहे हैं।' वैसे सीरीज़ से पहले कितनी भी बयानबाज़ी हो एक बार सीरीज़ शुरू होते ही पूरा एक्शन मैदान में दिखेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एशेज, एशेज सीरीज, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, ग्रेम स्वॉन, पीटर सिडल, Ashes, Ashes Cricet Series, Australia Vs England, Peter Siddle
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com