विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2013

एशेज : स्टीवन स्मिथ के पहले शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया मजबूत

एशेज : स्टीवन स्मिथ के पहले शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया मजबूत
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ
लंदन: ओवल के मैदान में खेले जा रहे एशेज शृंखला के आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टीवन स्मिथ के पहले टेस्ट शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

स्टीवन स्मिथ की 138 रनों की नाबाद पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में नौ विकेट खोकर 492 रन का विशाल स्कोर बनाकर पारी समाप्ति की घोषणा कर दी। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 32 रन बना लिए थे। इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक 17 और जो रूट 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।

हालांकि मेजबान इंग्लैंड 3-0 से यह शृंखला पहले ही अपने नाम कर चुका है, इसलिए ऑस्ट्रेलिया को एक सांत्वना जीत की दरकार है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एशेज शृंखला, एशेज टेस्ट, स्टीवन स्मिथ, स्टीवन स्मिथ का शतक, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, ओवल टेस्ट, Ashes Series, Oval Test, England Vs Australia, Steven Smith
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com