
ऑस्ट्रेलिया के कोच डेरेन लीमैन की फाइल तस्वीर
दुबई:
ऑस्ट्रेलिया के कोच डेरेन लीमैन पर इंग्लैंड के क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ सार्वजनिक रूप से अनुचित बयान देने के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
लीमैन को खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.1.7 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो किसी अंतरराष्ट्रीय मैच की किसी घटना पर किसी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, मैच अधिकारी या टीम के खिलाफ अनुचित बयानबाजी के संबंध में है।
आईसीसी मैच रैफरी रोशन महानामा ने उन पर जुर्माना लगाया, जो उन्होंने स्वीकार कर लिया, लिहाजा सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। लीमैन ने पांचवें एशेज टेस्ट के पूर्व ऑस्ट्रेलियाई रेडियो को दिए इंटरव्यू में ब्रॉड के खिलाफ अनुचित भाषा का प्रयोग किया था।
लीमैन को खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.1.7 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो किसी अंतरराष्ट्रीय मैच की किसी घटना पर किसी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, मैच अधिकारी या टीम के खिलाफ अनुचित बयानबाजी के संबंध में है।
आईसीसी मैच रैफरी रोशन महानामा ने उन पर जुर्माना लगाया, जो उन्होंने स्वीकार कर लिया, लिहाजा सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। लीमैन ने पांचवें एशेज टेस्ट के पूर्व ऑस्ट्रेलियाई रेडियो को दिए इंटरव्यू में ब्रॉड के खिलाफ अनुचित भाषा का प्रयोग किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एशेज शृंखला, डेरेन लीमैन, स्टुअर्ट ब्रॉड, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, आईसीसी, Darren Lehmann, Stuart Broad, Ashes Series, ICC