एशेज 2015: इंग्लैंड को झटका, तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन चौथे टेस्ट से बाहर

एशेज 2015: इंग्लैंड को झटका, तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन चौथे टेस्ट से बाहर

जेम्स एंडरसन (फाइल फोटो)

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। एजबेस्टन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान एंडरसन चोटिल हो गए। इस मैच में इंग्लैंड की पकड़ मजबूत बनाने में उनकी गेंदबाज़ी का खासा योगदान रहा है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 6 अगस्त से नॉटिंघम में खेला जाना है।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में एंडरसन ने सिर्फ 8.3 ओवर ही डाले थे, जब उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। दरअसल उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से मैदान से बाहर जाना पड़ा।  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एंडरसन की चोट के बारे में कहा कि वह टीम के स्ट्राइक गेंदबाज हैं और उनका चोटिल होना टीम के लिए बड़ा नुकसान है। गौरतलब है कि एंडरसन ने टेस्ट की पहली पारी में पहले दिन 6 विकेट झटके थे, जिसकी वजह से इंग्लिश टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ला दिया। दूसरी पारी में भी उन्होंने ओपनर डेविड वॉर्नर को 77 रन पर आउट कर कंगारू टीम के बड़ा स्कोर बनाने के मंसूबे पर पानी फेर दिया।