सिर में चोट लगने के बाद क्रिस रॉज़र्स के साथ मेडिकल स्टाफ व टीम के अन्य खिलाड़ी
नई दिल्ली:
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर क्रिस रॉज़र्स को लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन सिर में चोट लग गई। रॉज़र्स 49 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। जेम्स एंडरसन की गेंद उनके सिर में लगी जिसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
रॉज़र्स के सिर में चोट कितनी गंभीर है ये फिलहाल कहना मुश्किल है, लेकिन चोट की वजह से रॉज़र्स ने मैदान छोड़ना बेहतर समझा। रविवार को चौथे दिन दो ओवर का ही खेल हुआ था, जब रॉज़र्स को चोट लगी।
उनके साथ बल्लेबाज़ी कर रहे डेविड वॉर्नर ने तुरंत ड्रेसिंग रूम से मेडिकल स्टाफ़ को बुलाने का इशारा किया। टीम के डॉक्टरों ने रॉज़र्स से बात की और फिर वो इसके बाद मैदान से बाहर चले गए।
लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में रॉज़र्स ने 173 रन की शानदार पारी खेली थी। इस पारी में भी जेम्स एंडरसन की गेंद उनके हेलमेट पर लगी थी। पिछले साल दिसंबर में फ़िल ह्यूज़ की मौत सिर में गेंद से चोट लगने पर हुई थी, जिसकी वजह से टीम के अन्य खिलाड़ी रॉज़र्स को चोट लगने के बाद फ़िक्रमंद दिखे।
रॉज़र्स को वेस्ट इंडीज़ में भी अभ्यास के दौरान सिर में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वो दोनों टेस्ट से बाहर रहे।
रॉज़र्स के सिर में चोट कितनी गंभीर है ये फिलहाल कहना मुश्किल है, लेकिन चोट की वजह से रॉज़र्स ने मैदान छोड़ना बेहतर समझा। रविवार को चौथे दिन दो ओवर का ही खेल हुआ था, जब रॉज़र्स को चोट लगी।
उनके साथ बल्लेबाज़ी कर रहे डेविड वॉर्नर ने तुरंत ड्रेसिंग रूम से मेडिकल स्टाफ़ को बुलाने का इशारा किया। टीम के डॉक्टरों ने रॉज़र्स से बात की और फिर वो इसके बाद मैदान से बाहर चले गए।
लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में रॉज़र्स ने 173 रन की शानदार पारी खेली थी। इस पारी में भी जेम्स एंडरसन की गेंद उनके हेलमेट पर लगी थी। पिछले साल दिसंबर में फ़िल ह्यूज़ की मौत सिर में गेंद से चोट लगने पर हुई थी, जिसकी वजह से टीम के अन्य खिलाड़ी रॉज़र्स को चोट लगने के बाद फ़िक्रमंद दिखे।
रॉज़र्स को वेस्ट इंडीज़ में भी अभ्यास के दौरान सिर में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वो दोनों टेस्ट से बाहर रहे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, ऑस्ट्रेलिया, क्रिस रोजर्स, लॉर्डस टेस्ट, रोजर्स के सिर में चोट, एशेज़ टेस्ट, Cricket, Australia, Chris Rogers, Lords Test, Ashes Test, Rogers Retire Hurt, Rogers Dizzy Spell