विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2022

उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह में कौन है बेहतर गेंदबाज, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया

उमरान मलिक (Umran Malik) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने आईपीएल 2022 में (IPL 2022) शानदार खेल दिखाया जिसके कारण उन्हें भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिला.

उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह में कौन है बेहतर गेंदबाज, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया
उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह में कौन है बेहतर गेंदबाज

उमरान मलिक (Umran Malik) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने आईपीएल 2022 में (IPL 2022) शानदार खेल दिखाया जिसके कारण उन्हें भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिला. एक ओर जहां उमरान अपनी गेंदबाजी के दौरान 150kmkph की रफ्तार के साथ गेंद करने के लिए जाने जाते हैं तो वहीं अर्शदीप अपनी गेंदबाजी में मिश्रण करने के लिए जाने जाते हैं. दोनों ही गेंदबाज को भारतीय क्रिकेट का भविष्य बताया जा रहा है. हाल ही में उमरान इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलने का मौका मिला जहां तेज गेंदबाज सही लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी नहीं कर सका. वहीं, अर्शदीप ने अपने डेब्यू मैच में ही अच्छी गेंदबाजी कर दिखाया कि वो इंरनेशनल लेवल पर भी कमाल कर सकते हैं.  विस्फोटक पारी के बाद ‘हिटमैन' शर्मा ने यूं जीता दिल, स्टैंड पर गेंद लगने वाली बच्ची से जाकर की बात

अब हर तरफ उमरान और अर्शदीप को लेकर बात होने लगी है कि आखिर में भारतीय टीम मैनेजमेंट को टी-20 वर्ल्ड कप में किस युवा गेंदबाज को मौका देना चाहिए. ऐसे में कमेंटेटर और पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ( Aakash chopra) ने अपनी राय रखी है.

अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने माना है कि उमरान अभी कच्चे हैं और उन्हें पकने में थोड़ा समय लगेगा.  चोपड़ा ने कहा कि, उमरान एक ऐसे गेंदबाज हैं जो दूसरे से अलग हैं. आपको स्विंग गेंद, धीमी गेंद लाइन और लेंथ पर गेंद करना सिखाया जा सकता है लेकिन तेज गेंद फेंकना एक विशेष टैलेंट रहता है. इसे सिखाया नहीं जा सकता है. चोपड़ा जी ने सीधे तौर पर कहा कि अभी उमरान इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार नहीं हैं. उन्हें अभी समय लगेगा. वह कच्चा है उसे खुद को बनाने में समय लगेगा. 

बुमराह के 'छक्के' को देखकर जाफर ने किया ट्वीट, Alexa, प्‍लीज प्‍ले जसप्रीत बुमराह', मिला यह जवाब

वहीं, अर्शदीप को लेकर चोपड़ा ने कहा कि, उसके पास दीमाग हैं और वह पककर आया है. उसने क्रिकेट खेली है. उसे पता है कि गेंद कैसे करनी है. स्विंग हो रही है कि तो किधर गेंद करनी होगी. उसके पास दिमाग है जिससे वह बल्लेबाज को पढ़ सकता है. अर्शदीप को लेकर आकाश ने कहा कि  वह पूर्ण गेंदबाज हैं लेकिन उमरान के पास जो है वह किसी के पास नहीं है. ऐसे में उसे संभाल कर रखना होगा. पहले एक वरुण  एरोन जैसे गेंदबाज भी आए थे जिसने अपनी स्पीड से प्रभावित किया था. लेकिन देखिए वह कहीं खोकर रह गए हैं. ऐसे में हमें उमरान के भविष्य को बनाया है तो उसे सही समय पर ही इस्तेमाल करना होगा. 

* Mohammed Shami का ऐतिहासिक कमाल, सबसे तेज बनाया यह रिकॉर्ड, वर्ल्ड के कई दिग्गज गेंदबाज पिछड़े 

Eng vs Ind 1st ODI: इन Videos से देखें कि कैसे Jasprit Bumrah ने अंग्रेज बल्लेबाजों के "छक्के" छुड़ा दिए

Eng vs Ind 1st ODI: शमी ने इस बड़े रिकॉर्ड के साथ मनाया परफॉरमेंस का जश्न, केवल नौवें भारतीय पेसर बने 

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: