विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2017

सचिन के बेटे अर्जुन के 'पंजे' की बदौलत मुंबई ने रेलवे को दी शिकस्त

अर्जुन की गेंदबाजी के दम पर मुंबई ने रेलवे को दूसरी पारी में 136 रन पर समेट कर मैच को पारी और 103 रन से अपने नाम किया.

सचिन के बेटे अर्जुन के 'पंजे' की बदौलत मुंबई ने रेलवे को दी शिकस्त
अर्जुन तेंदुलकर ने रेलवे के खिलाफ पांच विकेट चकटाए.
मुंबई: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन के पांच विकेट की बदौलत मुंबई ने कूच बिहार अंडर-19 ट्रॉफी में रेलवे को शिकस्त दी. इस सत्र में यह तीसरी बार है जब अर्जुन ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने तीन सप्ताह पहले मध्यप्रदेश के खिलाफ भी पांच विकेट और बाद में असम के खिलाफ चार विकेट चटकाए थे.

यह भी पढ़ें : अर्जुन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को नेट अभ्यास कराया

कांदिवली के जिमखाना मैदान में खेले गए मैच में अर्जुन को मैच की पहली पारी में कोई सफलता नहीं मिली. हालांकि दूसरी पारी में वापसी करते हुए उन्होंने 11 ओवर में 44 रन देकर पांच विकेट चटकाए. अर्जुन की गेंदबाजी के दम पर मुंबई ने रेलवे को दूसरी पारी में 136 रन पर समेट कर मैच को पारी और 103 रन से अपने नाम किया.

VIDEO : अर्जुन पर बोले सचिन, कहा- न हो किसी से तुलना


इससे पहले मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यशवी भूपेन्द्र जायसवाल के दोहरे शतक के दम पर 389 रन बनाए. जवाब में रेलवे की पहली पारी में 150 रन पर सिमट गई. पहली पारी में ए वसिष्ठ ने 30 रन खर्च की आठ विकेट लिए. अर्जुन ने दूसरे पारी में रेलवे के शुरुआती चार विकेट झटकने के बाद पारी का नौवां विकेट लेकर अपने पांच विकेट पूरे किए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com