Arjun Tendulkar : सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar Son Arjun Tendulkar) अपनी गेंदबाजी से दिन प्रतिदिन सुर्खियां बटोर रहे हैं. अब अर्जुन ने रणजी ट्रॉफी में कमाल की गेंदबाजी कर सुर्खियां बटोर ली है. अर्जुन ने रणजी ट्र्रॉफी में पहली बार 5 विकेट हॉल करने का कमाल अपने करियर में किया है. गोवा के लिए खेलते हुए अर्जुन ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में 5 विकेट लेने का कमाल किया . अपने फर्स्ट क्वलास करियर में अर्जुन ने पहले बार 5 विकेट लेने में सफलता हासिल की है. अर्जुन की घातक गेंदबाजी के कारण अरुणाचल प्रदेश की टीम केवल 84 रन बनाकर ढेर हो गई. विरोधी टीम के 4 बल्लेबाज डबल डिजिट का स्कोर भी नहीं बना पाए थे.
मैच की बात करें (Arjun Tendulkar in Ranji Trophy 2024-25) तो अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन अर्जुन ने अपनी कहर बरपाती हुई गेंदों के आगे विरोधी टीम के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. यही कारण रहा कि अरुणाचल प्रदेश की टीम केवल 84 रन ही बना पाई. बता दें कि अर्जुन ने अपने 17वें फर्स्ट क्लास मैच में 5 विकेट हॉल हासिल करने में सफलता हासिल की. अर्जुन के अलावा गोवा के मोहित रेडकर (3) और मार्क पिटों (2) विकेट लेने में सफल रहे.
Arjun Tendulkar is on fire💪🏃 pic.twitter.com/REAg2acvlk
— Guy (@OLDTWEETGUY) November 13, 2024
इस मैच से पहले तक अर्जुन का फर्स्ट क्वलास क्रिकेट में बेस्ट गेंदबाजी परफॉर्मेंस 49 रन देकर 4 विकेट था. लेकिन अब पांच विकेट हॉल करके अर्जुन ने अपने टैलेंट से खुद को साबित कर दिया है. अर्जुन गेंदाबजों के अलावा एक अच्छे बल्लेबाज भी हैं.
अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में अर्जुन ने 9 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट लिए और साथ ही अपनी गेंदबाजी के दौरान तीन ओवर मेडन भी किए. 25 साल के बाएं हाथ के गेंदबाज ने जिस अंदाज में गेंदबाजी की है उसने फैन्स की उम्मीद उनके लिए जगा दी है. बता दें कि इसी महीने आईपीएल ऑक्शन होना है. ऐसे में अर्जुन ने इस तरह का परफॉर्मेंस देकर यकीनन ऑक्शन के लिए अपनी उम्मीद और अपनी कीमत जरूर बढ़ा दी है.
बता दें कि साल 2025 आईपीएल ऑक्शन में, अर्जुन तेंदुलकर ने अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा है. अबकर आईपीएल करियर में अर्जुन ने 5 मैच खेलकर कुल तीन विकेट लिए हैं. (IPL 2025 Mega Auction Arjun Tendulkar)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं