
आईसीसी ने ट्वीट किया-
Arafat Sunny and Taskin Ahmed bowling actions found to be legal; free to return to international cricket https://t.co/DFciBKcefD pic.twitter.com/3r6PUjikFY
— ICC (@ICC) 23 September 2016
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले राहत
बांग्लादेश टीम को 25 सितंबर से अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलना है. इसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे और दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज खेलेगी.
वर्ल्ड कप में लगा था झटका
गौरतलब है कि 9 मार्च, 2016 को टी-20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेल गए मैच के बाद तस्किन और सन्नी का गेंदबाजी एक्शन गलत पाया गया था. तस्किन जहां तेज गेंदबाज हैं, वहीं सन्नी स्पिनर हैं. उस समय इन दोनों पर तत्काल प्रभाव से बैन लागू हुआ था.
आईसीसी ने अराफात सन्नी के बॉलिंग एक्शन को उस समय नियम से अलग पाया था, जिसमें गेंदबाजी करते हुए उनकी कोहनी 15 डिग्री से ज़्यादा मुड़ रही थी. आईसीसी के मुताबिक ज्यादातर गेंदें फेंकने के समय सन्नी की कोहनी 15 डिग्री से ज्यादा मुड़ी, जबकि तस्किन अहमद के गेंदबाजी एक्शन को भी आईसीसी ने नियम के मुताबिक नहीं पाया था. उनकी कुछ गेंदों को ही आईसीसी के नियम से अलग पाया गया.
ये खिलाड़ी भी रहे बैन, फिर हुए बरी
इससे पहले भी बांग्लादेश के ऑफ-स्पिनर सौहेल गाजी पर अक्टूबर 2014 में गलत गेंदबाजी एक्शन के लिए बैन लगा था. हालांकि फरवरी में हुए दूसरे टेस्ट में गाजी पास हो गए थे, वहीं लेफ्ट आर्म स्पिनर अब्बदुर रज्जाक पर नवंबर 2008 में बैन लगा, फिर मार्च 2009 में उन पर से बैन हटा लिया गया. बांग्लादेश के एक और खिलाड़ी अल अमीन हुसैन पर भी 2014 में बैन लग चुका है जिसे बाद में टेस्ट के बाद हटा लिया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं