
विश्व कप सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेटप्रेमियों के गुस्से का शिकार हुए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी गर्लफ्रेंड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा आज मुंबई पहुंचे।
कोहली और अनुष्का भारी तादाद में मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जमा मीडिया के सामने एक दूसरे का हाथ थामे बाहर आए। कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में सिर्फ एक रन पर आउट हो गए थे और सोशल मीडिया पर कुछ प्रशंसकों ने इसके लिए दर्शक दीर्घा में मौजूद अनुष्का को कसूरवार ठहराया था।
इस बीच धोनी ऑस्ट्रेलिया से दिल्ली पहुंचे, जबकि टीम निदेशक रवि शास्त्री और पांच अन्य खिलाड़ी मुंबई उतरे हैं। सूत्रों ने बताया कि 26 मार्च को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त के बाद रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल भी ऑस्ट्रेलिया से मुंबई लौटे। सूत्रों ने बताया, 'बाकी बचे बाकी लोग भी आज रात तक भारत लौट आएंगे।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं