यह ख़बर 18 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

कुंबले ने नैस्डेक की 'क्लोजिंग बेल' बजाई

खास बातें

  • भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले ने भारत के 66वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में न्यूयॉर्क में मशहूर नैस्डेक स्टॉक एक्सचेंज की क्लोजिंग बेल बजाई।
न्यूयॉर्क:

भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले ने भारत के 66वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में न्यूयॉर्क में मशहूर नैस्डेक स्टॉक एक्सचेंज की क्लोजिंग बेल बजाई। कुंबले के साथ फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन्स (एफआईए) के सदस्य भी थे। कुंबले एफआईए द्वारा आयोजित इंडिया डे परेड के मुख्य अतिथि थे।

अभिनेता सैफ अली खान रविवार को मैनहट्टन के 10 ब्लॉक तक होने वाली परेड के ग्रैंड मार्शल हैं। कुंबले ने कहा कि वह नैस्डेक के क्लोजिंग बेल समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करके गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, नैस्डेक में कई भारतीय हैं और भारतीय समुदाय की ही देन है कि एक क्रिकेटर यहां क्लोजिंग बेल बजाने आया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com