विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2016

भारतीय क्रिकेट का खाका तैयार करने के लिए द्रविड़, धोनी से मिल सकते हैं अनिल कुंबले

भारतीय क्रिकेट का खाका तैयार करने के लिए द्रविड़, धोनी से मिल सकते हैं अनिल कुंबले
टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले (फाइल फोटो)
बेंगलुरु: नव नियुक्त मुख्य राष्ट्रीय कोच अनिल कुंबले भारत ‘ए’ टीम के कोच राहुल द्रविड़ और सीनियर टीम के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर भारतीय क्रिकेट का खाका तैयार करने की योजना बना रहे हैं।

पता चला है कि कुंबले अंडर 19, ए और सीनियर टीमों के बारे में चर्चा करना चाहते हैं जिससे कि मुख्य टीम के लिए खिलाड़ियों की कमी नहीं हो।

द्रविड़ से चर्चा करके कुंबले को संभवत: अंडर 19 और ए टीम में मौजूद प्रतिभा के बारे में पता चलेगा। फिलहाल भारत ए टीम के गेंदबाज भी एनसीए में सीनियर भारतीय टीम के सदस्यों के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं।

कुंबले ए टीम के स्पिनरों जयंत यादव और शाहबाज नदीम पर करीबी नजर रखे हुए हैं। दोनों टीमों ने बीसीसीआई.टीवी से कहा कि कुंबले का मार्गदर्शन बहुमूल्य है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी, टीम इंडिया के कोच, भारतीय क्रिकेट, Anil Kumble, Rahul Dravid, Mahendra Singh Dhoni, Team India Coach, Indian Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com