
- एशिया कप 2025 में IND vs PAK के बीच हैंडशेक विवाद के बीच एक म्यूटेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
- वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मैच रेफरी पॉयक्रॉफ्ट ने पाकिस्तानी कप्तान और मैनेजर से माफी मांग ली है
- सूत्रों के अनुसार पॉयक्रॉफ्ट ने गलती नहीं बल्कि केवल गलतफहमी के लिए माफी मांगी है
Andy Pycroft, Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे 'हैंडशेक' विवाद के बीच एक म्यूटेड वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो को इस दावे के साथ साझा किया जा रहा है कि मैच रेफरी एंडी पॉयक्रॉफ्ट ने अपनी गलती के लिए पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा और उनके मैनेजर से माफी मांग ली है. हालांकि, सूत्रों की माने तो पाइक्रॉफ्ट ने सिर्फ 'गलतफहमी' के लिए माफी मांगी है. पाइक्रॉफ्ट ने जोर देते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ आयोजन स्थल प्रबंधक का एक मैसेज दिया था और किसी भी तरह के आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया था.
भारत बनाम पाक मैच से शुरू हुआ विवाद
'हैंडशेक' विवाद भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से शुरू हुआ हुआ. दोनों टीमों के कप्तानों ने टॉस के बाद हाथ नहीं मिलाया था. यही नहीं मैच जब समाप्त हुआ तब भी भारतीय खिलाड़ी हाथ मिलाए बगैर अपने कमरे में चले गए. तब से यह मामला तूल पकड़ा हुआ है.
🚨 Video clip of match referee Andy Pycroft apologising to Pakistan's manager and captain. pic.twitter.com/VnBKM6ePBa
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) September 17, 2025
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का मानना है कि मैच रेफरी एंडी पॉयक्रॉफ्ट ने दोनों कप्तानों को हाथ न मिलाने के लिए कहा था. यही वजह है कि वह पॉयक्रॉफ्ट को प्रतियोगिता से हटाने की लगातार मांग कर रहे हैं. हालांकि, आईसीसी ने पीसीबी के इस मांग को खारिज कर दिया है.
एशिया कप 2025 के संपन्न हुए 10वें मुकाबले में भी पॉयक्रॉफ्ट मैच रेफरी की भूमिका में नजर आए थे. टूर्नामेंट का 10वां मुकाबला बीते 17 सितंबर 2025 को पाकिस्तान और UAE के बीच खेला गया था. जहां पाक टीम 41 रन से बाजी मारने में कामयाब रही.
यह भी पढ़ें- 'एंडी पॉयक्रॉफ्ट भारत के....', रमीज राजा ने लगाया आरोप, कोई दिखाए ये आंकड़े, कितने बेबुनियाद हैं उनके इल्जाम