पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) में टी20 के सबसे आक्रामक बल्लेबाज माने जाने वाले आंद्रे रसेल (Andre Russell) चोटिल हो गए. पीएसएल में खेले गए क्वेटा ग्लैडिएटर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच मैच के दौरान ऐसी घटना घटी जिसे देखकर हर कोई सहम सा गया. हुआ ये कि विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले आंद्रे रसेल को बल्लेबाजी करते समय गेंदबाज की गेंद उनके सिर पर जा लगी. हालांकि हेलमेट होने से उनकी चोट ज्यादा गंभीर तो नहीं रही लेकिन जिस गति से गेंद हेलमेट में लगी थी, उसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान गेंदबाज मुहम्मद मूसा (Muhammad Musa) की बाउंसर कितनी खतरनाक थी.
Yuzvendra Chahal अब शतरंज में विश्वनाथन आनंद के साथ करेंगे मुकाबला, जानें कहां होगा Live टेलीकास्ट
ग्लैडिएटर्स की पारी के 14वें ओवर में रसेल को मूसा की एक बाउंसर गेंद को खेलने से चूक गए और गेंद उनके हेलमेट में जा लगी. चोट लगते ही मेडिकल टीम मैदान पर आई और उनका चेकअप किया. चेकअप के बाद रसेल ने अपनी बल्लेबाजी जारी रखी लेकिन अगली ही गेंद पर कैच आउट हो गए. रसेल को पिछली गेंद पर बाउंसर लगी थी जिससे उनकी बल्लेबाजी पर असर पड़ा था. रसेल ने 6 गेंद पर 13 रन की पारी खेली थी जिसमें 2 छक्के शामिल था.
One must always witness a Dre Russ show. This time cut short by @iMusaKhan #MatchDikhao l #HBLPSL6 l #QGvIU pic.twitter.com/pemprmMbCj
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) June 11, 2021
बता दें चोट लगने से पहले तक रसेल ने मूसा की ही गेंद पर 2 गगनचुंबी छक्के जड़े थे. बाद में जब इस्लामाबाद ने अपनी बल्लेबाजी शुरू की तो पहले ओवर में ही रसेल को स्ट्रेचर पर लेटा कर पवेलियन की ओर ले जाया गया. रसेल के मैदान छोड़ने पर नसीम शाह को उनकी जगह बुलाया गया था. दरअसल रसेल अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे, जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें अस्पताल ले जाने का फैसला किया गया, जहां उनके चोट की हर तरह से जांच की जाएगी.
Andre Russell being taken on a stretcher as a follow-up to the concussion tests.
— ????FlashScore Cricket Commentators (@FlashCric) June 11, 2021
Our thoughts with the big man.
LIVE #IUvQG COMMS:
????https://t.co/HEIexBQ9kJ???? #HBLPSL6 | #PSL2021 | #PSL | #MatchDikhao | @Russell12A
Video courtesy: @ChangeofPace414 pic.twitter.com/87tnGP71gk
ग्लैडिएटर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेले गए मैच में इस्लामाबाद की टीम ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और 10 विकेट से मैच को जीत लिया.
तीसरी गेंद पर बल्लेबाज ने मारा छक्का, फिर गेंदबाज ने लिया बदला, आखिरी 3 गेंद पर हैट्रिक- Video
इस्लामाबाद की और से कॉलिन मुनरो ने धमाका किया और 36 गेंद पर ताबड़तोड़ 90 रन बनाए, वहीं उस्मामन ख्वाजा ने 27 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. मुनरो को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं